Last Updated:
जयपुर, जवेरी बाजार मुंबई और केरल ज्वेलरी के लिए मशहूर हैं, जहां ट्रेडिशनल से मॉडर्न डिजाइन्स तक किफायती और बेहतरीन क्वालिटी मिलती है, खासकर शादी और फंक्शन के लिए.
अगर आप शादी या किसी फंक्शन के लिए खूबसूरत और किफायती ज्वेलरी की तलाश में हैं, तो भारत में कई ऐसी जगहें हैं जो अपने डिजाइन्स, क्वालिटी और दामों के लिए मशहूर हैं. इन जगहों पर न सिर्फ ट्रेडिशनल बल्कि मॉडर्न और फ्यूजन ज्वेलरी की भी शानदार रेंज मिलती है. सबसे खास बात यह है कि यहां खरीदारी करने से आपका बजट भी नहीं बिगड़ता और आपको मिलते हैं ऐसे डिजाइन जो किसी भी बड़े ब्रांड को टक्कर दे सकते हैं.
राजस्थान की राजधानी जयपुर ज्वेलरी प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं. यहां की पोल्की, कुंदन और मीनाकारी ज्वेलरी पूरी दुनिया में मशहूर है. जयपुर के जौहरी बाजार, बापू बाजार और त्रिपोलिया बाजार में आपको पारंपरिक राजस्थानी डिज़ाइन्स से लेकर मॉडर्न टच वाली ज्वेलरी तक हर स्टाइल मिलेगी. यहां के ज्वेलर्स सोने, चांदी और कीमती पत्थरों से बने गहनों की ऐसी खूबसूरत रेंज पेश करते हैं जो शादी या खास मौकों के लिए एकदम परफेक्ट होती है.जयपुर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मोलभाव की गुंजाइश रहती है, यानी आप अपनी पसंद का गहना सही कीमत पर खरीद सकते हैं.
मुंबई का जवेरी बाजार- ट्रेंडी और वैरायटी भरे डिजाइन्स का केंद्र
अगर आप ज्वेलरी में ट्रेंड और ट्रेडिशन का मेल चाहते हैं, तो मुंबई का ज़वेरी बाजार आपके लिए बेस्ट जगह है. यह भारत का सबसे बड़ा ज्वेलरी मार्केट माना जाता है, जहां हजारों दुकानों में सोने, चांदी, डायमंड और प्लेटिनम की वैरायटी मिलती है.यहां की ज्वेलरी में मॉडर्न डिजाइन्स के साथ क्लासिक एलिगेंस का खूबसूरत मेल देखने को मिलता है.मुंबई के ज़वेरी बाजार में कस्टमाइज्ड ज्वेलरी बनवाने का भी विकल्प है, यानी आप अपनी पसंद का डिजाइन और बजट तय कर सकते हैं. इस बाजार की सबसे खास बात यह है कि यहां छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े ब्रांड तक सभी मौजूद हैं, जिससे हर बजट में कुछ न कुछ जरूर मिल जाता है.
केरल- सस्ते और शुद्ध सोने के लिए मशहूर राज्य
अगर बात गोल्ड ज्वेलरी की करें तो दक्षिण भारत का केरल सबसे ज्यादा प्रसिद्ध है.यहां के सोने की क्वालिटी देशभर में बेहतरीन मानी जाती है.कोच्चि, त्रिशूर और कोझिकोड जैसे शहरों में आपको ट्रेडिशनल टेंपल ज्वेलरी से लेकर मॉडर्न और स्लीक डिजाइन्स तक की शानदार रेंज मिलेगी.केरल को “चीपेस्ट गोल्ड डेस्टिनेशन” कहा जाता है क्योंकि यहां सोना बाकी राज्यों की तुलना में कम दाम पर मिलता है.यहां के गोल्ड मार्केट्स में भारी भीड़ रहती है, खासकर त्योहारों और शादी के सीजन में.
अगर आप किफायती और यूनिक ज्वेलरी की तलाश में हैं, तो जयपुर, मुंबई और केरल तीनों ही जगहें आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन हैं. जयपुर में पारंपरिक और रॉयल लुक वाली ज्वेलरी, जवेरी बाजार में मॉडर्न और ट्रेंडी कलेक्शन और केरल में सस्ते दामों पर शुद्ध सोना. ये तीनों ही जगहें आपकी हर ज्वेलरी जरूरत को पूरा कर सकती हैं. चाहे आप ब्राइडल ज्वेलरी खरीदना चाहें या फंक्शन के लिए कुछ हल्का लेकिन एलीगेंट, इन जगहों पर शॉपिंग करने से न सिर्फ आपके पैसे बचेंगे बल्कि आपको मिलेंगे बेहतरीन डिजाइन्स और क्वालिटी भी.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-indias-hidden-jewellery-hubs-affordable-designer-pieces-for-your-dream-wedding-shopping-ws-ekl-9704118.html