Last Updated:
Hyderabad: तेलंगाना सरकार ने हैदराबाद के शास्त्रीपुरम में मीर आलम टैंक पर नया पुल बनाने की 430 करोड़ की परियोजना को मंजूरी दी है. यह पुल एनएच-44 को चिंतलमेट से जोड़ेगा, जिससे ट्रैफिक जाम में बड़ी राहत मिलेगी और…और पढ़ें

जानकारी के अनुसार परियोजना की सारी लागत मुसी रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमआरडीसीएल) द्वारा वहन की जाएगी और इसकी निर्माण प्रक्रिया सरकार ने एमआरडीसीएल को इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मोड के तहत निविदा प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है साथ ही परियोजना का कार्य भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ आगे बढ़ेगा.
एमआरडीसीएल को एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (पीएमसी) नियुक्त करने का भी निर्देश दिया गया है, जो परियोजना के देखरेख और क्वालिटी नियंत्रण के लिए जिम्मेदार होगा ताकि यह पुल लम्बे समय तक टिक सकें.
डिजाइन अप्रूवल प्रक्रिया
ईपीसी ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किए गए पुल के डिजाइन और संरचनात्मक चित्र को पहले पीएमसी एजेंसी द्वारा अप्रूव्ड किया जाएगा, फिर आईआईटी हैदराबाद, एनआईटी वारंगल या जेएनटीयू हैदराबाद जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा इसकी समीक्षा की जाएगी. इसका डिजाइन पहले केबल ब्रिज जैसा होगा.
आगे की कार्रवाई
एमआरडीसीएल के प्रबंध निदेशक को परियोजना से संबंधित आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इस पुल के निर्माण से न केवल यातायात अच्छा होगा, बल्कि हैदराबाद के इंफ्रास्ट्रक्चर में भी एक नया आयाम जुड़ेगा यह परियोजना हैदराबाद के यातायात ढांचे को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है पुल के पूरा होने के बाद शहरवासियों को यातायात संबंधी दिक्कतों से काफी राहत मिलने की उम्मीद है.
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन…और पढ़ें
रुपेश कुमार जायसवाल ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ज़ाकिर हुसैन कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस और इंग्लिश में बीए किया है. टीवी और रेडियो जर्नलिज़्म में पोस्ट ग्रेजुएट भी हैं. फिलहाल नेटवर्क18 से जुड़े हैं. खाली समय में उन… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-new-bridge-will-be-built-on-mir-alam-tank-local18-ws-kl-9484891.html