Last Updated:
Independence Day 2025 Weekend: इस साल स्वतंत्रता दिवस एक खास मौके के साथ आ रहा है. 15 अगस्त 2025 शुक्रवार के दिन है, जिससे आपको लगातार तीन दिन की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में अगर आप अपने रोज़मर्रा के काम से थोड़ा ब्रेक लेना चाहते हैं और कहीं बाहर घूमने का सोच रहे हैं, तो ये सही समय है.
लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाकर आप अपने दोस्तों या परिवार के साथ एक छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो अगस्त के महीने में मौसम के लिहाज से एकदम सही रहती हैं. इस लेख में हम बता रहे हैं 4 ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आप बिना ज्यादा भागदौड़ के एक मज़ेदार वेकेशन एन्जॉय कर सकते हैं.
2. जयपुर – इतिहास और रंगों से भरा शहर
अगर आप किसी ऐसे शहर की तलाश में हैं जहां इतिहास, कला और संस्कृति का मेल हो, तो जयपुर जरूर जाइए. “पिंक सिटी” के नाम से मशहूर यह शहर अपने किलों, महलों और रंग-बिरंगे बाज़ारों के लिए जाना जाता है. हवा महल, आमेर फोर्ट, सिटी पैलेस और जंतर मंतर जैसी जगहें यहां की खास पहचान हैं. इसके अलावा, आप यहां के लोकल मार्केट से ट्रेडिशनल कपड़े, हैंडीक्राफ्ट और गहने भी खरीद सकते हैं. दिल्ली से जयपुर सिर्फ 5-6 घंटे की दूरी पर है, इसलिए यह ट्रिप एकदम आसान और मज़ेदार बन सकती है.
3. गोवा – समुद्र किनारे सुकून और मस्ती
अगर आपको समंदर पसंद है और आप कुछ रोमांच चाहते हैं, तो गोवा इस लॉन्ग वीकेंड के लिए परफेक्ट है. यहां के बीच, नाइटलाइफ, सी फूड और शांत वातावरण आपकी छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं. बागा बीच, अंजुना बीच और पालोलें बीच यहां की सबसे पसंदीदा जगहों में से हैं. इसके अलावा, आप दुधसागर फॉल्स की ट्रिप भी प्लान कर सकते हैं जो बरसात के मौसम में बेहद खूबसूरत लगते हैं.
4. मसूरी – सुकून और हरियाली का संगम
दिल्ली से थोड़ी ही दूरी पर बसा मसूरी एक और शानदार विकल्प है. यहां की हरियाली, ठंडी हवा और पहाड़ी रास्ते मन को बहुत सुकून देते हैं. लाल टिब्बा से पहाड़ों का नज़ारा, कैमल बैक रोड पर वॉक और कंपनी गार्डन में वक्त बिताना, यह सब मिलकर आपकी छुट्टियों को खास बना देगा. मसूरी लेक भी एक अच्छी जगह है जहाँ आप बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. दिल्ली से मसूरी की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है.
अगर आप रोज़ की दौड़-भाग से थक गए हैं और कुछ दिन खुद के लिए निकालना चाहते हैं, तो इस 15 अगस्त का लॉन्ग वीकेंड आपके लिए शानदार मौका है. इन चार जगहों में से किसी एक को चुनिए, बैग पैक कीजिए और निकल जाइए एक यादगार सफर पर.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-independence-day-2025-weekend-places-to-visit-in-shimla-jaipur-goa-mysoorie-ws-el-9484741.html