Home Travel Kainchi Dham: कैंची धाम जा रहे हैं? ये स्टे ऑप्शन जानकर मिलेगी...

Kainchi Dham: कैंची धाम जा रहे हैं? ये स्टे ऑप्शन जानकर मिलेगी बड़ी राहत, बजट भी नहीं हिलेगा – Uttarakhand News

0


Last Updated:

कैंची धाम नैनीताल जिले का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. धाम के आसपास सीमित होटल और गेस्ट हाउस होने की वजह से अक्सर ठहरने में मुश्किल होती है. अगर आप भी बाबा नीम करौली महाराज के दर्शन के लिए आए हैं और सस्ते, आरामदायक स्टे की तलाश में हैं, तो हम आपको बताते हैं कुछ बेहतरीन विकल्प.

कैंची धाम मंदिर के ठीक सामने निर्मला होम स्टे स्थित है, जहां साफ-सुथरे कमरे और शुद्ध शाकाहारी भोजन की सुविधा उपलब्ध है. कमरे की कीमत 1000 से 5000 रुपये तक सुविधानुसार है. मंदिर के सामने होने की वजह से आप अपने कमरे की खिड़की से ही मंदिर का दीदार कर सकते हैं. यहां सीधे आकर या ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कराई जा सकती है.

भवाली भीमताल रोड पर कुमाऊं मंडल विकास निगम का टूरिस्ट रेस्ट हाउस स्थित है. टीआरसी आपको अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आरामदायक ठहराव प्रदान करता है. यहां से आप सुबह-सुबह प्रसिद्ध बाबा नीम करौली महाराज के कैंची धाम आश्रम के दर्शन कर सकते हैं, जिसकी दूरी मात्र 9 किमी है. रुकने के लिए आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करवा सकते हैं. कमरे की शुरुआती कीमत मात्र 2400 रुपये से है. 

भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर काकड़ीघाट में बाबा नीम करौली द्वारा निर्मित आश्रम है, जिसे काकड़ीघाट आश्रम के नाम से जाना जाता है. यह बाबा के चार धामों में से एक है. आश्रम के पास ही कुमाऊं मंडल विकास निगम का टीआरसी स्थित है, जो यहां ठहरने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है. टीआरसी में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आरामदायक कमरे मात्र 1250 रुपए से उपलब्ध हैं. आप कुमाऊं मंडल विकास निगम की वेबसाइट के माध्यम से अपनी बुकिंग करवा सकते हैं. 

नैनीताल के तल्लीताल में स्थित लाला परमा शिवलाल दुर्गा शाह धर्मशाला में आपको बेहद कम दामों में आरामदायक स्टे मिल सकता है. यहां सबसे कम कीमत वाले डबल बेड का किराया 130 रुपए, ट्रिपल बेड 195 रुपए, फाइव बेड 325 रुपए और सिक्स बेड मात्र 390 रुपए है. बुकिंग के लिए आपको सीधे धर्मशाला के ऑफिस आना होगा, क्योंकि यहां ऑनलाइन बुकिंग और ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध नहीं है. 

कैंची धाम मंदिर के पास स्टे के लिए नैनीताल एक बेहतरीन विकल्प है. आप नैनीताल स्थित यूथ हॉस्टल में रुक सकते हैं, जहां बेहद कम दामों में डोरमेट्री और कॉटेज उपलब्ध हैं. यहां लजीज खाना भी मिलता है. डोरमेट्री का किराया मात्र 150 रुपए है, जबकि लग्जरी कॉटेज की कीमत 1500 रुपए से 2000 रुपए तक है. यदि आप किसी यूनिवर्सिटी या कॉलेज के छात्र हैं, तो आईडी दिखाने पर आपको अच्छा डिस्काउंट भी मिलेगा. यहां ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा नहीं है, इसलिए आपको मल्लीताल स्थित यूथ हॉस्टल के ऑफिस में जाकर सीधे बुकिंग करानी होगी.

homelifestyle

Neem Karauli Baba: क्या आप कैंची धाम जा रहे हैं? ये स्टे ऑप्शन देंगे बड़ी राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-best-stay-near-kaichi-dham-prices-neem-karoli-baba-budget-stay-options-know-distance-location-local18-ws-kl-9528404.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version