अगर आप बर्फ से ढकी पहाड़ियों, हरे-भरे मैदानों और खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठाना चाहते हैं, लेकिन स्विट्जरलैंड जाने का बजट नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं. क्योंकि भारत में भी एक ऐसी जगह है, जिसे ‘मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया’ कहा जाता है. यह जगह है खज्जियार (Khajjiar). हिमाचल प्रदेश का एक छोटा सा स्वर्ग, जो अपनी सुंदरता और प्राकृतिक नजारों के लिए मशहूर है. यहां आने वाले हर सैलानी को ऐसा लगता है मानो वे स्विट्जरलैंड की धरती पर आ गए हों.
खज्जियार हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित है और यह समुद्र तल से लगभग 6,500 फीट की ऊंचाई पर बसा हुआ है. यह प्रसिद्ध पर्यटन स्थल डलहौजी से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां के चारों ओर देवदार (Deodar) और चीड़ के पेड़ों से घिरे पहाड़, बीच में फैला हरा मैदान और उसके बीच में झील- इस जगह को किसी स्वप्नलोक जैसा बना देते हैं. 1992 में स्विट्जरलैंड के राजदूत ने खज्जियार की सुंदरता देखकर इसे “मिनी स्विट्जरलैंड ऑफ इंडिया” की उपाधि दी थी. इसके बाद से यह जगह भारतीय और विदेशी दोनों पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो गई.
क्या खास है खज्जियार में
खज्जियार का प्रमुख आकर्षण है इसका खज्जियार झील, जो हरियाली से घिरी हुई है. झील के बीच में एक छोटा-सा टापू है, जो फोटो क्लिक करने के लिए परफेक्ट स्पॉट माना जाता है. यहां से हिमालय की बर्फ से ढकी चोटियों का नजारा दिल को छू जाता है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं, तो यहां जॉर्बिंग, पैराग्लाइडिंग, हॉर्स राइडिंग और ट्रेकिंग जैसी गतिविधियों का मजा भी ले सकते हैं. इसके अलावा, पास में स्थित खज्जी नाग मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जिसकी मान्यता 12वीं शताब्दी से जुड़ी है. मंदिर की वास्तुकला और लकड़ी की नक्काशी इसे खास बनाती है.

कैसे पहुंचे खज्जियार?
खज्जियार तक पहुंचने के लिए सबसे पहले आपको डलहौजी या चंबा पहुंचना होगा. निकटतम रेलवे स्टेशन पठानकोट है, जो यहां से लगभग 95 किलोमीटर दूर है. पठानकोट से आप टैक्सी या बस लेकर खज्जियार पहुंच सकते हैं. अगर आप हवाई मार्ग से जाना चाहें, तो निकटतम हवाई अड्डा कांगड़ा (गगल एयरपोर्ट) है, जो लगभग 120 किलोमीटर दूर स्थित है. सड़क मार्ग से शिमला, धर्मशाला, मनाली और अमृतसर से भी यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
बजट में करें स्विट्जरलैंड जैसा ट्रिप?
खज्जियार की खास बात यह है कि यहां का ट्रैवल और स्टे दोनों ही बहुत बजट-फ्रेंडली हैं. अगर आप दिल्ली या चंडीगढ़ से यात्रा कर रहे हैं, तो लगभग ₹6,000–₹8,00 में 3-4 दिन का ट्रिप आराम से किया जा सकता है. यहां रहने के लिए होमस्टे, गेस्ट हाउस और रिसॉर्ट्स की अच्छी सुविधा है. लोकल फूड जैसे राजमा-चावल, सिडू, और चना मदरा आपको हिमाचली स्वाद का अनुभव देंगे.
घूमने का सबसे अच्छा समय
खज्जियार सालभर खूबसूरत रहता है, लेकिन घूमने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से दिसंबर तक है. अगर आप बर्फबारी का मज़ा लेना चाहते हैं, तो दिसंबर से फरवरी का समय परफेक्ट रहेगा. उस वक्त यह जगह पूरी तरह बर्फ की चादर से ढकी रहती है, जो इसे सच में “मिनी स्विट्जरलैंड” बना देती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/travel-mini-switzerland-in-india-khajjiar-himachal-budget-trip-ws-ekl-9784404.html