Home Travel Top Five Tourist Places: नैनीताल से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर...

Top Five Tourist Places: नैनीताल से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, यहां एक बार घूमने जरूर जाएं – Uttarakhand News

0


Last Updated:

Places Near Nainital: उत्तराखंड का नैनीताल अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, यहां कई पर्यटक स्थल स्थित हैं, लेकिन नैनीताल के पास कई ऐसी जगहें स्थित हैं जहां आप प्रकृति के खूबसूरत नजारे देख सकते हैं, खास बात ये हैं कि यहां तक पहुंचने के लिए आपको एक घंटे से भी कम की ड्राइव करनी होगी. चंद दूरी पर छिपे ये खूबसूरत नजारे किसी जन्नत से कम नहीं है. देखें तस्वीरें

नैनीताल से मात्र 16 किलोमीटर दूर गागर आपको पहाड़ों और बादलों की गोद में ले जाता है. यहां से दिखाई देने वाले बर्फ से ढके हिमालय के नज़ारे सैलानियों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. हरी-भरी वादियाँ, शांत वातावरण और बर्ड वॉचिंग का बेहतरीन अनुभव यहां की खासियत है. गागर को “मिनी स्विट्ज़रलैंड” भी कहा जाता है. भीड़भाड़ से दूर यह जगह प्रकृति प्रेमियों और शांति चाहने वालों के लिए आदर्श जगह है. यहां के सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे किसी जादू से कम नहीं लगते.

अगर आप नैनीताल से अलग किसी शांत जगह की तलाश में हैं तो चाँफी सबसे अच्छा विकल्प है. नैनीताल से मात्र 25 किलोमीटर दूर, यह छोटा-सा गांव खूबसूरत पहाड़ों और कलकल बहती नदी के किनारे बसा है. यहां की ताज़ी हवा, हरियाली और नदी किनारे बैठकर बिताए पल जीवनभर याद रहते हैं. पिकनिक और कैम्पिंग के लिए यह जगह युवाओं और परिवारों दोनों के बीच लोकप्रिय है. यहां के होमस्टे और छोटे-छोटे कैफे सैलानियों को स्थानीय जीवन से रूबरू कराते हैं.

नैनीताल से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित खुर्पाताल झील को अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है. चारों तरफ खूबसूरत पहाड़ों से घिरी यह झील कम भीड़भाड़ और शांति के लिए मशहूर है. यहां मछली पकड़ना, बोटिंग और झील किनारे पिकनिक पर्यटकों को खूब भाता है. झील का आकार ‘खुरपी’ जैसा दिखता है, इसलिए इसका नाम पड़ा खुर्पाताल. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और कपल्स के लिए बेहद रोमांटिक और शांत वातावरण का अनुभव कराती है. फोटोग्राफी के लिए भी यह झील किसी जन्नत से कम नहीं.

नैनीताल से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित विनायक एक छोटा लेकिन बेहद खास स्थान है. यहां से पूरे हिमालय रेंज का अद्भुत दृश्य दिखाई देता है. सुबह-सुबह जब सूरज की किरणें बर्फीली चोटियों पर पड़ती हैं तो दृश्य आंखों में हमेशा के लिए बस जाता है. यह जगह ट्रेकिंग के लिए भी जानी जाती है, जहां कई स्थानीय ट्रेल्स शुरू होते हैं. विनायक स्थित अंग्रेजों के जमाने का डाक बंगला उस दौर की याद आज भी समेटे हैं, पंगोट से लगभग 18 किमी दूर यह खूबसूरत पर्यटक स्थल देवदार के घने जंगलों और खूबसूरत नजारे के लिए मशहूर है.

नैनीताल से लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित किलबरी डाक बंगला, ब्रिटिश काल से सैलानियों की पहली पसंद रहा है. यहां का घना जंगल, पाइन और ओक के पेड़ों से घिरा वातावरण, पक्षियों की चहचहाहट और दूर-दूर तक फैला सन्नाटा मन को पूरी तरह सुकून देता है. यह जगह खासकर बर्ड वॉचर्स और फोटोग्राफर्स के लिए जन्नत मानी जाती है. पुराने जमाने का डाक बंगला आज भी यहां मौजूद है, जो उस दौर की झलक दिखाता है. यहां से दिखने वाला हिमालय का नजारा बेहद अनोखा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नैनीताल से सिर्फ आधे घंटे की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, घूमने जरूर जाएं


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-neem-karoli-baba-to-ranikhet-these5-places-around-nainital-are-worth-visiting-local18-9624749.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version