Last Updated:
Offbeat tourist places in Uttarakhand: उत्तराखंड केवल चारधाम या मशहूर टूरिस्ट स्पॉट तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां कई अनोखे ऑफबीट स्थल हैं जो प्रकृति, रोमांच और अध्यात्म का अद्भुत संगम पेश करते हैं. टिहरी, चमोली और पौड़ी के गांवों और पहाड़ियों में छुपे ये पर्यटन स्थल शांति और संस्कृति से जुड़ने का बेहतरीन मौका देते हैं.
पौड़ी जिले का कण्वाश्रम मालिनी नदी के किनारे स्थित है. महर्षि कण्व की तपस्थली और मां शकुंतला के पुत्र भरत की जन्मभूमि होने के कारण यह ऐतिहासिक महत्व रखता है. यहां आश्रम, गुफाएं और गुरुकुल आज भी अध्यात्म-साधना का माहौल बनाते हैं. शांत वातावरण, ध्यान और फोटोग्राफी के लिए यह स्थान पर्यटकों (ऐसे (Offbeat tourist places in Uttarakhand) ) का पसंदीदा बन चुका है. लोग यहां अक्सर शांति महसूस करने पहुंचते हैं.
खिर्सू, पौड़ी गढ़वाल का एक शांत और बेहद सुंदर ऑफबीट डेस्टिनेशन है. यहां से नंदादेवी, त्रिशूल और पंचाचूली जैसी ऊंची हिमालयी चोटियों का नजारा साफ दिखता है. सूर्योदय और सूर्यास्त के (Hidden gems of Garhwal tourism) समय यहां का दृश्य किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. यही वजह है कि ऑफबीट ट्रैवलर्स और प्रकृति-प्रेमी अक्सर यहां पहुंचते हैं.
टिहरी गढ़वाल का घनसाली (Ghansali unexplored village tourism) अपनी हरी-भरी वादियों और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. देवदार, चीड़ और ओक के पेड़ों से घिरा यह गांव सालभर ठंडक और सुकून देता है. यहां से झील और नदी के अद्भुत दृश्य देखने को मिलते हैं. रोमांच और प्रकृति से नजदीकी चाहने वालों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं.
नैनबाग टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून का संगम स्थल है. यह शांत हिल स्टेशन यमुनोत्री यात्रा और नागटिब्बा ट्रैक के रास्ते में आता है, जिस कारण यह ट्रेकर्स का (Best unexplored places in Uttarakhand) पसंदीदा बेस कैंप है. स्थानीय बाजार और ग्रामीण जीवन की झलक यहां घूमने वालों को असली पहाड़ी संस्कृति से परिचित कराती है.
उत्तरकाशी के मथोली गांव (द वीमेन विलेज) यानी ब्वारी गांव आज पर्यटन का नया केंद्र बन चुका है. यहां महिलाएं होमस्टे चलाकर मेहमानों को पारंपरिक गढ़वाली संस्कृति, व्यंजन और जीवनशैली (Offbeat destinations near Dehradun) का अनुभव कराती हैं. ट्रैकिंग, घुड़सवारी, खेती-बाड़ी और बोनफायर जैसी गतिविधियां पर्यटकों के अनुभव को खास बना देती हैं. यह गांव महिला सशक्तिकरण की मिसाल है और ग्रामीण पर्यटन को नई पहचान दे रहा है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/uttarakhand/dehradun-offbeat-tourist-places-in-uttarakhand-hidden-gems-unexplored-hill-stations-local18-9625068.html