Tulsi Ki Manjari ke upay: हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व है. तुलसी के पौधे को बेहद पवित्र माना जाता है. अधिकतर घरों के आंगन, बालकनी में तुलसी का पौधा दिख जाएगा. तुलसी का जितना महत्व धार्मिक रूप से है, उतना ही इसका वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक महत्व भी है. सेहत के लिए तुलसी (Tulsi) की पत्तियों, मंजरी (Manjari) को बहुत ही फायदेमंद माना गया है. तुलसी के पौधा पवित्र और शुभ पौधा होता है, जिसके घर के आंगन में मां तुलसी होती हैं, वहां सुख-समृद्धि, धन-दौलत, बरकत, खुशियां छाई रहती हैं. मान्यता है कि तुलसी के पौधे में लक्ष्मी मां का वास होता है.
कई बार तुलसी के पौधे पर मंजरी आ जाती है. पौधे को हरा-भरा बनाए रखने के लिए इन मंजरी को तोड़कर हटा देना चाहिए. इससे पौधा मुरझाता नहीं और लगातार ग्रोथ भी होता रहता है. हालांकि, मान्यता है कि तुलसी पर आई मंजरी को कभी भी तोड़कर नहीं फेंकना चाहिए. इसका भी एक नियम है और कुछ उपाय हैं, ताकि आपका शुभ हो, अशुभ नहीं.
कब तोड़ें तुलसी की मंजरी?
कभी भी आप तुलसी पर मंजरी आते ही तोड़ने की गलती न करें. जब मंजरी भूरे रंग की हो जाए तभी उसे तोड़ें. मंजरी दिखते ही सीधे जाकर न तोड़ें. पहले तुलसी मइया से आज्ञा लें, उनसे निवेदन करें, उसके बाद ही तुलसी पर आई मंजरी को आप तोड़ सकते हैं.
तुलसी पर मंजरी आ जाए तो क्या करें?
1. स्पिरिचुअल लीडर डॉ. शिवम साधक जी महाराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट शिवमसाधक_जी पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वे तुलसी की मंजरी से जुड़े कुछ उपायों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं. उनके अनुसार, आपके घर में किसी तरह का अभाव या आर्थिक तंगी है तो आप तुलसी की मंजरी को भगवान हरि यानी विष्णु भगवान पर चढ़ाएं. ऐसा करने से आप हर तरह की आर्थिक तंगी से मुक्ति पा सकते हैं. एक लाल कपड़े में मंजरी को बांधकर उस स्थान पर रखें जहां पर आप अपना धन-दौलत, सोना-चांदी, आभूषण आदि रखते हैं. घर में रखी तिजोरी या अलमारी में इस मंजरी बंधी लाल पोटली को रख दें. ऐसा करने से भी धन घर में स्थिर रहने लगता है.
2. आजकल अधिकतर लोगों के घर में गृह क्लेश, आपसी रिश्तों में तनाव, लड़ाई-झगड़े आदि आम बात होती जा रही है. आप भी किसी तरह के तनाव, चिंता से ग्रस्त हैं तो गंगाजल में तुलसी की मंजरी मिलाकर अपने पूरे घर में छिड़क दें.
3. स्नान करने वाले पानी में आप मंजरी डालकर नहाते हैं तो सभी प्रकार के ग्रह और दोषों से आपको मुक्ति मिल सकती है.
इसे भी पढ़ें: पुण्य समझकर दान में गलती से कभी न देना किसी को ये 6 चीजें, आपके घर आएगी दरिद्रता, चला जाएगा सुख-चैन
FIRST PUBLISHED : December 21, 2024, 21:58 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/astro/do-these-2-things-before-plucking-tulsi-manjari-get-relief-from-planetary-defects-3-measures-will-remove-financial-crisis-tulsi-ki-manjari-ke-upay-8911107.html
