Home Astrology दीपावली पर ये जीव दिखें तो समझें…. धन और समृद्धि आपके घर...

दीपावली पर ये जीव दिखें तो समझें…. धन और समृद्धि आपके घर आने वाली है, जानें इसका छिपा हुआ शुभ मतलब – Uttar Pradesh News

0


Last Updated:

दीपावली हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार है, जिसमें लोग अपने घरों में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. इस दौरान कुछ जीवों को देखना बेहद शुभ माना जाता है. क्या आप जानते हैं कि दीपावली के दिन उल्लू, छछूंदर, छिपकली और हाथी का दिखाई देना विशेष संकेत माना जाता है? छछूंदर का दिखना भविष्य में धन की कमी को दूर करने और वित्तीय लाभ प्राप्त करने का शुभ संकेत माना जाता है.

दीपावली त्योहार हिंदू धर्म का प्रमुख पर्व माना जाता है. दीपावली से पहले लोग अपने घरों में साफ-सफाई करते हैं ताकि माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की कृपा उनके ऊपर बनी रहे. दीपावली के दिन हिंदू धर्म के लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना करते हैं. पूजा के साथ ही कई तरह के उपाय भी किए जाते हैं. इसके अलावा, कुछ जीवों का दीपावली के आसपास दिखाई देना भी बेहद शुभ माना जाता है.

दीपावली के दिन उल्लू को देखना बेहद शुभ माना जाता है, क्योंकि उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. यदि उल्लू आपके घर के आस-पास उड़ता हुआ दिखाई दे, तो इसे यह संकेत माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न हैं. वहीं, दुधवा नेशनल पार्क में उल्लू को लेकर प्रशासन अलर्ट हो जाता है. शिकारी दीपावली के दिन पार्क के जंगलों में जाकर उल्लू को पकड़ या मारने की कोशिश करते हैं, इसलिए प्रशासन इस दौरान उल्लू की सुरक्षा के लिए सतर्क रहता है.

छिपकली तो हर घर में पाई जाती है और इसे भगाने के लिए कई उपाय भी किए जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दीपावली के दिन छिपकली को देखना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस से लेकर भाई दूज तक के पांच दिनों में छिपकली अक्सर अदृश्य रहती है और नजर नहीं आती. लेकिन, अगर धनतेरस या दिवाली की रात को किसी के घर में छिपकली दिखाई दे, तो इसे बहुत शुभ माना जाता है. इसे महालक्ष्मी के आगमन का संकेत माना जाता है, जो घर में सुख-समृद्धि और धन की वृद्धि का प्रतीक है.

दीपावली के दिन हाथी को देखना शुभ माना जाता है. हिंदू धर्म में हाथी को समृद्धि और तीव्र बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. अगर दिवाली के दिन आपको यह विशालकाय जीव दिखाई दे, तो इसे जीवन में अच्छे परिवर्तन का संकेत माना जाता है. साथ ही माना जाता है कि माता लक्ष्मी भी इस समय आप पर विशेष कृपा बरसाती हैं.

दीपावली के दिन छछूंदर को देखना बहुत शुभ माना जाता है, क्योंकि इसे मां लक्ष्मी या कुबेर देव के प्रसन्न होने का संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके घर में धन-समृद्धि आने वाली है, धन लाभ होगा और जीवन की समस्याएं दूर होंगी.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

Astro Tips: क्या आपने दीपावली पर उल्लू देखा? जानें इसका छिपा हुआ शुभ मतलब


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-seeing-ullu-chhipkali-haathi-chhachhunder-on-deepawali-signals-wealth-and-prosperity-know-more-astro-tips-local18-photogallery-ws-kl-9685363.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version