Last Updated:
Aaj ka Makar Rashifal 01 September 2025: मकर राशि के जातकों के लिए 1 सितंबर का दिन सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहेगा. घर में शुभ कार्य, रुका हुआ पैसा मिलने और व्यापार में लाभ जैसे संकेत मिल रहे हैं. प्रेम जीवन में थ…और पढ़ें

ज्योतिषी कविता जांगिड़ के अनुसार, मकर राशि के जातकों को रुका हुआ पैसा मिलने की प्रबल संभावना है. कुल मिलाकर आज का दिन आपके लिए प्रगति और सफलता की ओर बढ़ाने वाला रहेगा. दिन को शुभ बनाने के लिए शिव रुद्राष्टक का पाठ करना आपके लिए शुभ रहेगा. इससे मानसिक शांति मिलेगी और बाधाएं दूर होंगी.
आर्थिक दृष्टि से दिन आपके पक्ष में रहेगा. कारोबार में तेजी आएगी और रुका हुआ पैसा मिलने की संभावना है. जो जातक व्यापार कर रहे हैं, उन्हें अचानक लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. निवेश करने से पहले सोच-समझकर कदम उठाएं, क्योंकि जल्दबाजी में किया गया निर्णय नुकसानदेह हो सकता है. सेहत को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है. अनियमित दिनचर्या और लापरवाही आपको परेशानी दे सकती है. खानपान में संतुलन बनाए रखें और अधिक तनाव से बचें. योग और ध्यान आपके लिए लाभकारी रहेगा. कैरियर के क्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. जो युवा नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें सफलता मिल सकती है. पहले से नौकरी कर रहे जातकों को पदोन्नति या नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं. आपकी लगन और परिश्रम से आप सफलता के शिखर तक पहुंचेंगे.
प्रेम जीवन में आज ईमानदारी और विश्वास की अहम भूमिका रहेगी. साथी से उम्मीदें पूरी होंगी, लेकिन कुछ गलतफहमियां भी पैदा हो सकती है. रिश्तों में पारदर्शिता बनाए रखना जरूरी है. विवाहित जातकों के बीच नोक-झोंक हो सकती है, लेकिन थोड़े धैर्य से स्थिति सामान्य हो जाएगी. परिवार में किसी मुद्दे पर मतभेद हो सकते हैं.पति-पत्नी के बीच छोटी-सी बात को लेकर तकरार बढ़ सकती है, लेकिन आपसी समझदारी से माहौल शांत होगा. किसी बुजुर्ग का सहयोग और आशीर्वाद आपको सही दिशा देगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/daily-horoscope-aaj-ka-makar-rashifal-01-september-today-capricorn-horoscope-in-hindi-success-opportunities-financial-growth-love-life-local18-9571407.html