Home Astrology People with this number are storehouses of knowledge and wisdom, know their...

People with this number are storehouses of knowledge and wisdom, know their hidden powers and secrets of personality. – Haryana News

0


Last Updated:

Faridabad News: मूलांक 5, 6 और 7 वाले लोग अपनी अलग-अलग शक्तियों के लिए जाने जाते हैं…मूलांक 5 बुद्धिमत्ता और व्यापारिक समझ का प्रतीक है, मूलांक 6 प्रेम, आकर्षण और कला का द्योतक है,जबकि मूलांक 7 रहस्य, ज्ञान और अध्यात्म का प्रतीक माना गया है. हर अंक अपने स्वामी ग्रह की ऊर्जा से जीवन को खास दिशा देता है.

ज्योतिषी पंडित उमा चंद्र मिश्रा ने Local18 से बातचीत में बताया अंक ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति का एक मूलांक होता है, जो उसके स्वभाव, सोच और जीवन की दिशा बताता है. आज जानते हैं मूलांक 5, 6 और 7 वाले लोगों की खासियतें… जिनमें एक में बुद्धि का भंडार है, दूसरे में प्रेम का आकर्षण, और तीसरे में गहराई व रहस्य की शक्ति.

जिन लोगों का जन्म 5, 14 या 23 तारीख को होता है उनका मूलांक 5 होता है. बुध ग्रह के स्वामी होने के कारण ये लोग बहुत समझदार और चतुर माने जाते हैं. इनकी सोच तेज होती है और ये हर काम की प्लानिंग फुर्ती से करते हैं. मानसिक रूप से मजबूत ये लोग व्यापार में ज्यादा सफल रहते हैं और जोखिम उठाने से नहीं डरते.

मूलांक 5 वाले लोगों में हिम्मत और आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा होता है. ये हर मुश्किल को चुनौती की तरह लेते हैं और बड़े से बड़ा काम करने का साहस रखते हैं. इनके व्यक्तित्व में ऐसी ऊर्जा होती है कि लोग इनसे प्रभावित हो जाते हैं. जीवन में नाम और प्रसिद्धि भी इन्हें खूब मिलती है.

ये लोग बहुत मिलनसार और हंसमुख होते हैं. नए लोगों से दोस्ती करना और संबंध बनाना इन्हें अच्छा लगता है. दोस्तों का दायरा बड़ा होता है और हर जगह ये अपनी बातों और व्यवहार से माहौल को खुशनुमा बना देते हैं.

6, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोग मूलांक 6 वाले होते हैं, जिनके स्वामी शुक्र ग्रह हैं. ये लोग स्वभाव से बेहद आकर्षक और प्रेम से भरे होते हैं. चेहरे की चमक और मधुर बोलचाल से ये हर किसी को अपनी ओर खींच लेते हैं. जीवन में सुंदरता, संगीत और कला का रंग हमेशा इनके आस-पास रहता है.

मूलांक 6 वाले लोगों का दिल बड़ा और कोमल होता है. ये परिवार और रिश्तों को सबसे ऊपर रखते हैं. कला, फैशन, संगीत और डिजाइनिंग जैसी चीज़ों में इनकी गहरी रुचि होती है. हालांकि कभी-कभी भावनाओं में बहकर खुद को भूल जाते हैं इसलिए इन्हें थोड़ा संतुलन बनाए रखना चाहिए.

जिनका जन्म 7, 16 या 25 तारीख को होता है, उनका मूलांक 7 होता है. इस अंक के स्वामी केतु हैं जो ज्ञान और आध्यात्म का प्रतीक माने जाते हैं. ये लोग बहुत गहराई से सोचने वाले होते हैं और हर बात की जड़ तक पहुँचने की कोशिश करते हैं. इनका मन शांत लेकिन बहुत गूढ़ होता है.

मूलांक 7 वाले लोग रहस्यमयी और आत्मचिंतनशील होते हैं. ये अकेले में रहना पसंद करते हैं और सत्य की खोज में लगे रहते हैं. शिक्षा, दर्शन, मनोविज्ञान या अध्यात्म इनके प्रिय विषय होते हैं. रिश्तों में ईमानदार और भावनात्मक होते हैं और जीवन में ज्ञान ही इनकी सबसे बड़ी शक्ति होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeastro

अगर आपका भी मूलांक है 5,6,7 तो यहां जानें क्या है आपके में खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-mulank-5-6-7-numerology-blessed-with-happiness-and-prosperity-mulank-5-6-7-vale-hote-hai-lucky-local18-photogallery-9794479.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version