Home Culture शादी में चाहिए रॉयल टच? हैदराबाद की यह जगह देगी रॉयल वेडिंग...

शादी में चाहिए रॉयल टच? हैदराबाद की यह जगह देगी रॉयल वेडिंग वाइब्स, ट्रेडिशनल लुक ने जीता दिल

0


Last Updated:

Hyderabad News: अगर आप शादी, रिसेप्शन या किसी खास इवेंट में राजस्थानी शाही लुक पाना चाहते हैं, तो हैदराबाद की यह खास जगह आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. यहां न केवल रजवाड़ी माहौल मिलेगा, बल्कि पारंपरिक राजस्थानी डेक…और पढ़ें

हैदराबाद: अगर आप शादी, पार्टी या किसी खास इवेंटके लिए राजस्थानी शाही अंदाजमें दिखना चाहते हैं, तो हैदराबाद के कोटी बाजार और शिल्पराम्म्म में कुछ बेहतरीन दुकानें हैं जहाँ से आप ऑथेंटिक राजस्थानी ड्रेस और ज्वैलरी खरीद सकते हैं. यहां मिलने वाले कपड़े और एक्सेसरीज आपके लुक को रॉयल और ट्रेडिशनल बना देंगे.

राजस्थानी लहंगा और चोली साथ ही जरी, गोटा, बंधेज प्रिंट और मिरर वर्क वाले डिजाइन कपड़े मिलते है ट्रेडिशनल राजस्थानी प्रिंट्स वाली साड़ियाँ और हाथ की कारीगरी वाली चूड़ियां, हार, झुमके और माथे की टिकली के साथ पैरो के लिए मोजरी जूती राजस्थानी हैंडमेड जूतियां जो आउटफिट को पूरा करती हैं .यहां पुरुषों के लिए रंग-बिरंगे राजस्थानी स्टाइल के हेडगियर जैसे साफा, पगड़ी मिलते है. पारंपरिक राजस्थानी डेकोर, पोशाक और अनुभव भी मिलेगा जो हर समारोह को बना देगा यादगार.
टॉप दुकानें जहा कर सकते है खरीदारी
राजस्थान हैंडलूम एम्पोरियम इस दूकान पर आपको ऑथेंटिक राजस्थानी कपड़े और क्राफ्ट आइटम्स मिलेंगे.

श्री कृष्णा टेक्सटाइल्स
यहां बंधेज और लहरिया प्रिंट की विशेष रेंज उपलब्ध है

राजस्थानी ज्वैलर्स
इस दूकान पर कुंदन और पोल्की ज्वैलरी की शानदार कलेक्शन सस्ते दामों पर मिल जायेगा.

क्यों चुनें राजस्थानी ऑउटफिट?
अगर आप दक्षिण भारत में है भीड़ से अलग दिखने के लिए परफेक्ट लुक चाहिए तो राजस्थानी आउटफिट आपके बेहतरीन विकल्प हो सकता है क्योंकि यह आपको राजस्थानी कपड़े शाही अंदाज देते हैं. यह हैंडमेड क्वालिटी बेहतरीन कारीगरी और डिटेलिंग के लिए जाने जाते है.

क्या है कीमत
अगर आप लहंगा-चोली सेट खरीदतेहै तो आपको 3,000 से 15,000 तक पड़ सकता है आप अगर कुंदन ज्वैलरी खरीदना चाहते है तो 500 से 10,000 की किफायेती कीमत पर मिल जायेगा. यहां मोजरी जूती की कीमत 1,000 से 5,000 तक होती है कोटी बाजार में प्राइस नेगोशिएट करने की गुंजाइश होती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

शादी में चाहिए रॉयल टच? हैदराबाद की यह जगह देगी रॉयल वेडिंग वाइब्स


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/fashion-want-royal-touch-in-your-wedding-this-place-in-hyderabad-will-give-you-royal-wedding-vibes-traditional-look-won-hearts-local18-9478051.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version