Home Dharma कट्टर हिंदू बनाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री चलाने वाले हैं घर-घर अभियान,...

कट्टर हिंदू बनाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री चलाने वाले हैं घर-घर अभियान, लेकिन रखी यह इकलौती शर्त

0


Last Updated:

Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर धाम वाले बाबा सनातनियों को एकजुट करने के लिए एक अभियान चलाने की घोषणा की है, जिसमें घरों से कट्टर हिंदुओं को निकाला जाएगा. साथ ही इस अभियान के तहत नए कट्टर हिंदू भी बनाए जाएंगे. …और पढ़ें

कट्टर हिंदू बनाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री चलाने वाले हैं घर-घर अभियान

धीरेंद्र शास्त्री का अभियान

हाइलाइट्स

  • धीरेंद्र शास्त्री ने ‘गांव-गांव घर-घर जोड़ो सनातन अभियान’ की घोषणा की.
  • अप्रैल से शुरू होगा यह अभियान, जिसमें सुंदरकांड का पाठ होगा.
  • अभियान में जातिपात, छुआछूत से ऊपर उठकर सभी समाज के लोग शामिल होंगे.

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने ऐलान किया है कि सनातनियों को एकजुट करने के लिए गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान चलाया जाएगा. बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर गांव-गांव, घर-घर जोड़ो सनातन अभियान शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि इसी माह एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इसका नाम है ‘गांव-गांव घर-घर जोड़ो सनातन अभियान’. इस अभियान के तहत गांव-गांव, घर-घर, नुक्कड़, गली-गली में बागेश्वर धाम के प्रकल्प को पहुंचाएंगे. हिंदू राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए घर-घर से कट्टर हिंदुओं को बाहर लाया जाएगा.

अप्रैल में शुरू होगा अभियान
उन्होंने आगे कहा कि दुनिया को आप बदलना चाहते हैं, तो पहले देश को बदलें, देश को बदलना चाहते हैं, तो पहले जिलों को बदलें. इसी तरह समाज, घर और व्यक्ति को बदलना होगा. इसके साथ ही भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है तो पहले हिंदू राज्य बनाना होंगे, हिंदू जिले और गांव बनाने होंगे और हिंदू गांव, घर और कट्टर हिंदू बनाने होंगे. इसी के लिए एक प्रकल्प सुंदरकांड मंडल बागेश्वर धाम बनाया गया है. यह प्रकल्प इसी माह अप्रैल से शुरू होने वाला है.

किए जाएंगे कई कार्यक्रम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने आगे बताया कि इस अभियान के तहत बनाया गया दल, गांव-गांव जाकर एक मंडल बागेश्वर धाम सुंदरकांड मंडल बनाएगा, जो सनातन के लिए कार्य करेंगे. गांव में पहुंचकर जो भी जर्जर मंदिर हैं और उनका जीर्णोद्धार जरूरी है, उसका जीर्णोद्धार किया जाएगा. इस मंडल में कितने भी लोग सम्मिलित हो सकते हैं और शर्त यह है कि भेदभाव, जातिपात, छुआछूत से ऊपर उठकर इस मंडल में सभी समाज के लोग सम्मिलित होंगे, एक साथ बैठेंगे. किसी भी प्रकार का सदस्यता शुल्क नहीं होगा.

हिंदू राष्ट्र की पदयात्राओं में हिस्सा लेंगे
उन्होंने मंडल की कार्ययोजना पर कहा कि प्रत्येक मंगलवार को इस मंडल के लोग सुंदरकांड का पाठ करेंगे, धर्मांतरण को रोकने पर विचार करेंगे और गांव से छुआछूत मिटाएंगे. इसके लिए विचार गोष्ठी करनी है और आने वाले समय में होने वाली हिंदू राष्ट्र की पदयात्राओं में हिस्सा लेंगे और बागेश्वर धाम के तीन प्रमुख कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

homedharm

कट्टर हिंदू बनाने के लिए धीरेंद्र शास्त्री चलाने वाले हैं घर-घर अभियान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version