Last Updated:
New Year Gupt Daan Upay: दान न सिर्फ किसी को वस्तु देना है, बल्कि निःस्वार्थ भाव से दूसरों की मदद करना है. शास्त्रों में गुप्त दान को साधारण दान से कहीं अधिक फलदायी माना गया है. यदि नए साल से पहले मंदिर मे इन चीजों का गुप्त दान किया जाए तो आने वाला साल शुभता लेकर आ सकता है.
New Year Remedy: अंग्रेजी कैलेंडर का साल 2025 अब कुछ ही दिनों मे समाप्त होने वाला है. फिर साल 2026 की शुरुआत होगी. सबकी चाहत होती है कि पुराना साल कैसा भी बिता हो, लेकिन नया साल अच्छा जाए. इसके लिए तमाम लोग साल के पहले दिन भगवान से प्रार्थना करने मंदिरों में जाते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज के अनुसार, अगर नए साल के पहले भगवान के मंदिर में जाकर कुछ गुप्त चीजों का दान कर दिया जाए तो आने वाला साल शुभ परिणाम दे सकता है.
दरअसल, शास्त्रों मे दान-पुण्य का अत्यधिक महत्व बताया गया है. कई व्रत और पूजा बिना दान के अधूरे माने जाते हैं. दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि दान से बढ़कर गुप्त दान का महत्व है. शास्त्रों के अनुसार, यदि व्यक्ति कुछ चीजों का गुप्त दान करे तो उसकी आर्थिक स्थिति में तेजी से सकारात्मक बदलाव आते हैं. गरीब व्यक्ति भी धीरे-धीरे अमीर होने लगता है. ऐसे मे नए साल के पहले कुछ विशेष वस्तु का दान अवश्य करना चाहिए.
गुप्त दान का महत्व जानें
आज के समय में बहुत से लोग दान-पुण्य करके अपने नाम बताते हैं कि हमने यह दान किया है. लेकिन, वह गुप्त दान नहीं होता है. दरअसल, गुप्त दान वो होता है, जो किसी को बिना बताए अपनी खुशी से किया जाए. शास्त्रों में तो यहां तक लिखा है कि गुप्त दान ऐसा हो कि दाएं हाथ से चीजें दान करें तो बाएं हाथ को खबर न हो. अगर इस तरिके से दान किया जाए तो विशेष पुण्यफल की प्राप्ति होती है.
किन चीजों का गुप्त दान करना शुभ?
- अक्सर देखा जाता है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए तांबे के लोटे या पात्र की जरूरत पड़ती है. अगर इस ताम्बे के लोटे का गुप्त दान किया जाए तो विशेष फल की प्राप्ति होती है. इसलिए नए साल से पहले शिव मंदिर में तांबे लोटे का गुप्त दान जरूर करना चाहिए.
- पूजन-पाठ मे आसन का विशेष महत्व बताया गया है. देखा जाता है कि हर दिन कई लोग मंदिर जाते हैं. वहां बैठकर पूजा-पाठ करते हैं. हिंदू धर्म में पूजा-पाठ करते समय आसन पर बैठना जरूरी होता है. यदि आप किसी मंदिर में आसन का गुप्त दान करें तो जितने भी लोग उस पर बैठकर पूजा करेंगे, उस पूजा का कुछ पुण्य फल आपको मिलेगा.
- नए साल के कुछ दिन पहले तक अगर बहुत प्रयास के बाद भी सफलता हाथ नहीं लग रही और जीवन में कष्ट है तो नए साल आने के पहले माचिस का गुप्त दान करें. इसके लिए आप मंदिर में मंगलवार के दिन कुछ माचिस रखकर आ सकते हैं. ऐसा करने से काफी लाभ होता है.
- आपने दीपदान के बारे में काफी सुना, पढ़ा और देखा भी होगा. अगर नए साल के पहले सच्चे मन से आप किसी मंदिर में दीपदान करें तो आपको इसका जबरदस्त फायदा नजर आएगा, पर ध्यान रखें कि इसकी चर्चा किसी से न करें.
- भगवान की भक्ति में कई लोग भंडारा या लंगर कराते हैं. अगर आप भंडारे कराने में सक्ष्म नहीं हैं तो भी कोई बात नहीं. नए साल के पहले अगर आपको कहीं भी भंडारा दिखे तो आप वहां नमक का दान कर सकते हैं. लेकिन, इसे गुप्त रखें तो महा पुण्य प्राप्त होता है. नमक सस्ता भी होता है. लिहाजा, इस दान को अवश्य करें धन-समृद्धि बढ़ती है.
About the Author
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
