Last Updated:
Anant Chaturdashi 2025: अनंत चतुर्दशी 2025 का व्रत 6 सितंबर शनिवार को मनाया जाएगा. यह पर्व भगवान विष्णु को समर्पित है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन उनके अनंत स्वरूप धरती पर आते हैं और श्रद्धालुओं को सुख…और पढ़ें
इस दिन श्रद्धा और भक्ति भाव से विष्णु भगवान के स्त्रोत और मंत्रों का पाठ करने पर उनकी कृपा सदा बनी रहती है. कहा जाता है कि इस व्रत को विधि विधान से करने पर जीवन में आ रही सभी समस्याएं खत्म हो जाती हैं और मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है.
साल 2025 में अनंत चतुर्दशी का व्रत 6 सितंबर शनिवार को किया जाएगा. इस दिन का शुभ मुहूर्त सुबह 6:02 बजे से शुरू हो जाएगा. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन विधिपूर्वक व्रत और पूजा करने से व्यक्ति के जाने-अनजाने सभी पाप मिट जाते हैं और मोक्ष का फल प्राप्त होता है.
आचार्य श्रीधर शास्त्री ने बताई विशेषताएं
विद्वान धर्म आचार्य पंडित श्रीधर शास्त्री बताते हैं कि अनंत चतुर्दशी का पर्व पूरी तरह से विष्णु भगवान को समर्पित है. इस दिन भगवान के अनंत स्वरूपों की पूजा-अर्चना और आराधना की जाती है. उनके मत्स्य, परशुराम, वामन, श्रीकृष्ण और कल्कि जैसे स्वरूपों का स्मरण विशेष फलदायी माना गया है.
अनंत स्वरूपों का ध्यान और फल
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूपों का ध्यान करने मात्र से लाखों गुना फल की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान के सभी अवतार भूलोक पर आते हैं और अपने भक्तों को मनचाहा आशीर्वाद देते हैं. इस पूजा से जीवन के सभी दुख और समस्याएं समाप्त हो जाती हैं. शास्त्रों में उल्लेख है कि इस दिन भगवान विष्णु की आराधना करने से 14 लोकों की प्राप्ति होती है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.
पिछले 5 साल से मीडिया में सक्रिय, वर्तमान में Bharat.one हिंदी में कार्यरत. डिजिटल और प्रिंट मीडिया दोनों का अनुभव है. मुझे लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें लिखना और पढ़ना पसंद है.