Last Updated:
Pradosh Vrat Upay: आश्विन माह के पहले प्रदोष व्रत पर गेहूं और धतूरे से शिवलिंग का अभिषेक करनें से चमत्कारी लाभ हो सकता है. मान्यताओं के अनुसार, इस उपाय से संतान सुख की प्राप्ति होती है और भोलेनाथ की कृपा बरसती है. जानें…
इस दिन सुबह से शाम तक व्रत रखा जाता है और भगवान शिव समेत उनके पूरे परिवार की आराधना की जाती है. मान्यता है कि आश्विन माह के पहले प्रदोष व्रत के अवसर पर विशेष चीजों से शिवलिंग का अभिषेक करने से साधक पर महादेव की कृपा बरसती है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज नें बताया कि प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर किन चीजों को अर्पित करना शुभ होता है.
आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 सितंबर को देर रात 11 बजकर 24 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि का समापन 19 सितंबर को देर रात 11 बजकर 36 मिनट पर होगा. त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष काल में भगवान शिव की पूजा की जाती है. इसके लिए 19 सितंबर को आश्विन माह का पहला प्रदोष व्रत मनाया जाएगा.
संतान प्राप्ति: आश्विन माह के पहले प्रदोष व्रत के दिन गेहूं और धतूरे से शिवलिंग का अभिषेक करें. इस दौरान महादेव से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति के लिए कामना करें. मान्यता के अनुसार, इस उपाय को करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और महादेव की कृपा बरसती है.
पैसों की तंगी: आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही है, तो प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर कच्चे चावल अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं और जीवन में धन की कमी का सामना नहीं करना पड़ता है.
सूर्य होंगे मजबूत: प्रदोष के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन भी अर्पित कर सकते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है, जिससे व्यक्ति के मान-सम्मान में वृद्धि होती है और रुके काम पूरे होते है.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.