Home Food नोएडा में सस्ते में लाजवाब वुड फायर पिज़्ज़ा का आनंद लें.

नोएडा में सस्ते में लाजवाब वुड फायर पिज़्ज़ा का आनंद लें.

0


Agency:Local18

Last Updated:

नोएडा के सेक्टर 76 और 120 में विष्णु की वुड फायर पिज़्ज़ा कार्ट परंपरागत तरीके से बने पिज़्ज़ा को मात्र 149 रुपये में परोस रही है, जो महंगे रेस्टोरेंट्स को टक्कर दे रही है.

X

वुड फायर पिज़्ज़ा कार्ट

हाइलाइट्स

  • नोएडा में 149 रुपये में वुड फायर पिज़्ज़ा उपलब्ध.
  • सेक्टर 76 और 120 में विष्णु की पिज़्ज़ा कार्ट.
  • महंगे रेस्टोरेंट्स को टक्कर देता है स्वाद.

नोएडा: अब आप सस्ता और स्वादिष्ट वुड फायर पिज़्ज़ा खा सकते हैं. सेक्टर 76 और सेक्टर 120 में लगी कार्ट में आपको सिर्फ 149 रुपये में यह पिज़्ज़ा मिलेगा. आम तौर पर रेस्टोरेंट में यह 700 रुपये से भी महंगा मिलता है. नोएडा के विष्णु ने इस कार्ट की शुरुआत की है. पहले वे शेफ थे, लेकिन अब उन्होंने अपना खुद का काम शुरू किया है.

वुड फायर पिज़्ज़ा किस पर बनता है?
वुड फायर पिज़्ज़ा असली लकड़ी के तंदूर में बनता है, जिससे इसे एक खास धुएं की खुशबू और कुरकुरापन मिलता है. पहले इटली में इसी तरह पिज़्ज़ा बनता था. विष्णु की कार्ट पर भी यह पिज़्ज़ा उसी पुराने तरीके से बनाया जाता है.

इतनी कम कीमत में कैसे मिल रहा वुड फायर पिज़्ज़ा?
विष्णु ने सस्ते में वुड फायर पिज़्ज़ा बनाने का तरीका ढूंढ निकाला है. उन्होंने देसी अंदाज में एक कार्ट बनाई है, जहां अच्छी चीजों का इस्तेमाल तो होता है, लेकिन महंगे खर्च नहीं होते. यहां पिज़्ज़ा 149 रुपये से 400 रुपये तक में मिलता है. हर पिज़्ज़ा मिडियम साइज का होता है और उसमें क्या-क्या डाला जाता है, उसके हिसाब से उसकी कीमत होती है.

अब दूर जाने की जरूरत नहीं
पिज़्ज़ा की डिमांड इतनी है कि विष्णु ने दिल्ली में भी एक कार्ट लगा दी है. तीनों कार्ट से हर दिन 15 से 20 हजार रुपये की बिक्री होती है. अब विष्णु ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भी अपनी कार्ट लगाना चाहते हैं ताकि लोग कम पैसे में असली वुड फायर पिज़्ज़ा का मजा ले सकें. अगर आप भी यह पिज़्ज़ा ट्राई करना चाहते हैं, तो सेक्टर 76 या सेक्टर 120 जा सकते हैं.

homelifestyle

नोएडा में यहां मिल रहा वुड फायर पिज़्ज़ा, अब महंगे रेस्टोरेंट जाने की जरूरत नह


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-unique-idea-wood-fired-pizza-is-available-at-these-two-places-in-noida-no-need-to-go-to-expensive-restaurants-there-is-nowhere-cheaper-than-this-with-quality-and-quantity-2-local18-ws-d-9009368.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version