Home Food Durga Puja Recipe: नारियल-गुड़ से बनाएं बंगाली मिठाई पातिशप्ता, भूल जाएंगे रसगुल्‍ले...

Durga Puja Recipe: नारियल-गुड़ से बनाएं बंगाली मिठाई पातिशप्ता, भूल जाएंगे रसगुल्‍ले का स्‍वाद, ये रही रेसिपी

0


Last Updated:

Durga Puja Recipe: पातिशप्ता सिर्फ स्वाद में ही नहीं, बल्कि दिखने में भी आकर्षक मिठाई है. इसे देवी मां के भोग में चढ़ाया जाता है और परिवार और मेहमानों के साथ बांटा जाता है. बंगाली घरों में इस मिठाई की खुशबू पूरे त्योहार का माहौल खास बना देती है.

नारियल-गुड़ से बनाएं बंगाली मिठाई पातिशप्ता, भूल जाएंगे रसगुल्‍ले का स्‍वाद,आजकल पातिसापता न केवल पारंपरिक रूप में बल्कि कुछ नए फ्लेवर और आधुनिक प्रस्तुति के साथ भी बनाई जाती है.
How To Make Patisapta At Home: पूजा त्‍योहार, यानी तरह तरह की मिठाइयां. इन्‍हीं मिठाइयों में से एक है बंगाल की फेमस मिठाई पातिशप्ता. जी हां, इसे घर घर में बताया जाता है और हर उम्र के लोग इसे खाना पसंद करते हैं. नारियल और गुड़ से बनने वाली यह मिठाई काफी रिफ्रेशिंग होती है.  दुर्गा पूजा के त्योहार में बंगाली घरों की रसोई में इसे जरूर बनाया जाता है. यह पारंपरिक बंगाली मिठाई अपनी अनोखी भराई और स्वाद के लिए जानी जाती है. पातिशप्ता छोटे रोल या पैकेट जैसी दिखती है, जो चावल के आटे से बनी पतली पकी हुई शीट में भरकर बनाई जाती है. तो चलिए जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान तरीका-

इस तरह बनाएं पातिशप्ता मिठाई- 

सामग्री:

  • चावल का आटा – 1 कप
  • पानी – आवश्यकतानुसार
  • ताजा नारियल कद्दूकस किया हुआ – 1 कप
  • गुड़ – ½ कप (कद्दूकस किया हुआ)
  • घी – 2 टेबलस्पून
  • सूखे मेवे – 2 टेबलस्पून (किशमिश, काजू, बादाम)
  • गोंद – 1 टेबलस्पून (यदि पसंद हो)
बनाने की विधि:
  1. सबसे पहले चावल का आटा पानी में गूंधकर नरम डो तैयार करें. इसे 15-20 मिनट ढककर रख दें.
  2. इस बीच भराई तैयार करें. कद्दूकस किया हुआ नारियल, गुड़ और घी को एक पैन में हल्की आंच पर भूनें. इसमें सूखे मेवे और गोंद डालें और 2-3 मिनट अच्छे से मिलाएँ. भराई तैयार है.
  3. डो से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर पतली शीट बेल लें. बेलते समय आटा सूखा लगने लगे तो हल्का घी लगाकर बेलें.
  4. अब भराई को चावल की शीट पर रखें और इसे रोल की तरह लपेटें. दोनों सिरे अच्छी तरह बंद करें ताकि भराई बाहर न निकले.
  5. रोल को हल्के आंच पर तवा या पैन में घी लगाकर दोनों तरफ से हल्का सुनहरा भूरा होने तक सेंकें.
  6. तैयार पातिशप्ता को थोड़ा ठंडा होने दें और फिर सर्व करें.

टिप्स:

  • नारियल और गुड़ को ज्यादा भूनें नहीं, हल्का भूरा होना पर्याप्त है.
  • पातिशप्ता को ताजगी बनाए रखने के लिए एयरटाइट डिब्बे में रखें.
  • स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमें चुटकी भर इलायची पाउडर भी डाल सकते हैं.

आजकल पातिशप्ता न केवल पारंपरिक रूप में बल्कि कुछ नए फ्लेवर और आधुनिक प्रस्तुति के साथ भी बनाई जाती है. कुछ घरों में इसे चॉकलेट, ड्राय फ्रूट्स और अन्य फ्लेवर के साथ तैयार किया जाता है ताकि युवा पीढ़ी भी इसका आनंद ले सके. इसके अलावा, यह मिठाई ऑनलाइन और मिठाई की दुकानों में भी आसानी से उपलब्ध होने लगी है, जिससे लोग त्योहार के समय इसे खरीदकर भी मना सकते हैं.

Pranaty Tiwari

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप…और पढ़ें

मैंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की, जिसके बाद दैनिक भास्कर सहित कई प्रमुख अख़बारों में मेनस्ट्रीम रिपोर्टर के तौर पर काम किया. हेल्थ, एजुकेशन, कला, सामाजिक मुद्दों जैसे विविध क्षेत्रों में रिप… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नारियल-गुड़ से बनाएं बंगाली मिठाई पातिशप्ता, भूल जाएंगे रसगुल्‍ले का स्‍वाद,


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-how-to-make-patisapta-at-home-easy-bengali-sweet-perfect-dessert-for-durga-puja-follow-steps-in-hindi-ws-l-9665101.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version