Home Food Honey Benefits: कई बीमारियों का रामबाण इलाज, महज ₹10 मिलेगा शुद्ध शहद,...

Honey Benefits: कई बीमारियों का रामबाण इलाज, महज ₹10 मिलेगा शुद्ध शहद, कई साल नहीं होगा खराब

0


Last Updated:

Honey Benefits: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा ने ₹10 में शुद्ध हनी का पैकेट लॉन्च किया है. यह शहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक है.

X

हनी 

हाइलाइट्स

  • डॉ. राजेंद्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय ने ₹10 में शुद्ध हनी लॉन्च किया.
  • यह शहद स्वादिष्ट और स्वास्थ्यवर्धक है.
  • छोटे पैकेट से अधिक लोग शहद का लाभ उठा सकेंगे.

समस्तीपुर. हनी (शहद) को स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. बता दें कि नानी को ग्रामीण क्षेत्र में मध के नाम से भी लोग जानते हैं और इसके प्राकृतिक गुणों को लेकर लोग हमेशा जागरूक रहते हैं. बाजार में कई प्रकार के शहद उपलब्ध होते हैं, लेकिन कई बार लोग उन उत्पादों पर विश्वास नहीं कर पाते क्योंकि उनका स्वाद और गुणवत्ता मानक के अनुसार नहीं होते. इस समस्या का समाधान अब डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के वैज्ञानिकों ने निकाला है, जिन्होंने मधुमक्खी पालन के माध्यम से सुध और शुद्ध हनी का उत्पादन शुरू किया है.

खास बात यह है कि इस विश्वविद्यालय ने शहद का सबसे छोटा पैकेज तैयार किया है, जो अब महज ₹10 में उपलब्ध है. अब ₹10 के पैकेट में भी आप डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय द्वारा उत्पादित शुद्ध हनी का स्वाद चख सकते हैं. यह शहद न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत फायदेमंद है. इस पैकेजिंग का उद्देश्य लोगों को सहूलियत प्रदान करना है, ताकि वे इसे आसानी से खरीद सकें, चाहे व्यक्तिगत उपयोग के लिए हो या व्यापारिक उद्देश्य से. इस सुविधा को पहली बार यूनिवर्सिटी द्वारा लाया गया है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस लाभकारी उत्पाद का उपयोग कर सकें. आप इस शहद को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मधुमक्खी पालन डिपार्टमेंट से प्राप्त कर सकते हैं और इसे अपने घर में लंबे समय तक सुरक्षित रख सकते हैं.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक?
डॉ. नगेंद्र ने Bharat.one से बातचीत के दौरान बताया कि पहले हमारे यहां शहद केवल 250 ग्राम, 500 ग्राम या 1 किलो के पैकेट में उपलब्ध होता था, लेकिन ग्राहकों की बजट की कमी को देखते हुए हमने छोटे पैकेट में शहद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. इससे छोटे से लेकर बड़े स्तर तक के लोग इसका लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि इस शहद को पूरी तरह से प्राकृतिक और शुद्ध रूप में तैयार किया जाता है और यह खराब नहीं होता. डॉ. नगेंद्र ने कहा, मात्र ₹10 में एक पैकेट शहद का मूल्य है, जो न केवल स्वाद में बेहतरीन है, बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. इस नए पैकेज के साथ, अब लोग कम बजट में भी शुद्ध हनी का स्वाद और उसके स्वास्थ्य लाभ का पूरा फायदा उठा सकते हैं.

homelifestyle

Honey Benefits: कई बीमारियों का रामबाण इलाज, महज ₹10 मिलेगा शुद्ध शहद


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-honey-benefits-now-you-can-avail-the-benefits-of-sudh-honey-in-just-rusees-10-packaging-see-report-local18-9093211.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version