Home Lifestyle Health नाम सत्यानाशी, गुण अविनाशी…रोज सेवन से 30 दिन में पुरुषों की कमजोरी...

नाम सत्यानाशी, गुण अविनाशी…रोज सेवन से 30 दिन में पुरुषों की कमजोरी गायब, 60 की उम्र में मिलेगी 25 सी जवानी!

0


Last Updated:

Satyanaashi Plant Benefits: 60 की उम्र में भी 25 वाली जवानी देता है इस पौधे का रस. इसके पत्तियों के चूर्ण के सेवन से केवल 30 दिन में शारीरिक कमजोरी और नपुंसकता जैसी समस्याओं से राहत मिल सकती है.

पश्चिम चम्पारण. आयुर्वेद में सत्यानाशी के पौधे को पुरुषों के लिए वरदान माना गया है. आयुर्वेदाचार्यों का कहना है कि इस पौधे की जड़ों और पत्तियों से निकलने वाले रस के सेवन से 60 वर्ष का बुजुर्ग भी 25 साल के युवा जैसी शक्ति महसूस करने लगता है. सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप इस पौधे की पत्तियों का चूर्ण बनाकर सुबह-शाम सेवन करते हैं, तो महज 30 दिनों में शारीरिक कमजोरी सहित नपुंसकता जैसी समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं.

कमजोरी सहित कई रोगों का काल
पिछले 45 सालों से कार्यरत और वर्तमान में पतंजलि में सेवा दे रहे आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि पुरुषों के लिए वरदान समान इस पौधे का नाम सत्यानाशी है. इससे निकलने वाले रस की एक-एक बूंद में इतनी शक्ति होती है कि बुढ़ापे में भी शरीर को जवानी के जोश से भर देता है. इसके कई और भी फायदे हैं, जैसे कि डायबिटीज, खुजली, पीलिया, पेट दर्द, खांसी, यूरिन प्रॉब्लम आदि. इन सभी को ठीक करने में यह बेहद कारगर है.

यह भी पढ़ें: Moringa Leaves Recipes: 2-3 नहीं इन 5 तरह से डाइट में शामिल करें सहजन की पत्तियां, भूल जाएंगे डॉक्टर का पता!

कमजोर और बूढ़े पुरुषों के लिए लाभप्रद
वर्ष 1984 से जड़ी-बूटियों पर काम कर रहे वैद्य वासुदेव बताते हैं कि सत्यानाशी एक औषधि है, जिसके सेवन से सैकड़ों लोगों को नया जीवन मिला है. इन्हें पहचानना बहुत आसान है. रेतीली जमीन पर ये बड़ी आसानी से उग आते हैं. इनकी पत्तियां कांटेदार दिखती हैं. उन्हें तोड़ने पर पीले रंग का एक द्रव निकलता है, जिसे कमजोर और बूढ़े पुरुषों के लिए बेहद लाभप्रद माना जाता है.

नपुंसकता का काल, ऐसे करें सेवन
इतना ही नहीं, अगर कोई व्यक्ति शारीरिक कमजोरी, नपुंसकता या फिर बुढ़ापे में होने वाली थकान से बेहद परेशान है, तो उसे इसका सेवन अनिवार्य रूप से करना चाहिए. इसके इस्तेमाल के दो तरीके हैं. पहला तरीका यह है कि आप सत्यानाशी के पौधे की जड़ों और पत्तियों को पीसकर उससे निकलने वाले रस का सेवन करें, या उनकी पत्तियों को सुखाकर उसका चूर्ण बना लें और फिर उसे हर दिन सुबह-शाम पानी या दूध के साथ खाएं.

ध्यान रहे कि रस के रूप में आपको इसे हर दिन अधिकतम 20 मिलीलीटर ही लेना है. अगर चूर्ण खा रहे हैं तो सुबह-शाम एक-एक चम्मच का सेवन करना है. कोई गंभीर समस्या है तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह ले लेना ठीक रहेगा.

Raina Shukla

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की …और पढ़ें

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन एंड जर्नलिज़्म में मास्टर्स, गोल्ड मेडलिस्ट. पत्रकारिता का सफर दैनिक जागरण से शुरू हुआ, फिर प्रभात खबर और ABP न्यूज़ से होते हुए Bharat.one Hindi तक पहुंचा. करियर और देश की … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

नाम सत्यानाशी, गुण अविनाशी…रोज सेवन से 30 दिन में पुरुषों की कमजोरी गायब!

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-satyanaashi-plant-treats-male-weakness-infertility-in-old-age-local18-ws-kl-9640996.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version