Home Lifestyle Health बीज से लेकर फल तक, पत्ती से लेकर जड़ तक, ये पेड़...

बीज से लेकर फल तक, पत्ती से लेकर जड़ तक, ये पेड़ कई बीमारियों का दुश्मन! गिनते रह जाएंगे फायदे

0


Last Updated:

Health Tips: आयुर्वेद में कुछ पेड़-पौधों को औषधीय और पूजनीय माना गया है. इनमें से एक है बेल का पेड़. बेल का पेड़ न सिर्फ धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसके फल, पत्ते, बीज, जड़ और फूल इंसानी सेहत के लिए वरदान हैं. धार्मिक मान्यता में बेल पत्तों का जिक्र आता है. सबसे पहले भगवान शिव की पूजा में इस्तेमाल होता है. पुराणों के अनुसार, शिवजी को बेलपत्र अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. शिव महापुराण में भी बेलपत्र की महिमा बताई गई है.

बेल का पेड़ धर्म कार्य के लिए शुभ माना जाता है. लेकिन इसके औषधीय गुण भी काफी है जो चौंकाने वाले है. यह अलग-अलग बीमारियों के लिए फायदेमंद माना जाता है. लिए समझते हैं की बेल का औषधि रूप में हम किस तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं.

यदि आप उल्टी दस्त या फिर पेट की समस्या से परेशान है तो यह पौधा आपके लिए फायदेमंद औषधि का काम करेगा. इसका शरबत इसका रस आपके इस समस्या को आसानी से खत्म कर देगा. इस तरीके से हम इसका उल्टी दस्त और पेट की समस्या के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

चाहे युवा वर्ग हो बुजुर्ग हूं या फिर अन्य कोई व्यक्ति अक्सर हम शुगर की समस्या से परेशान होते हैं. हमारा ब्लड शुगर अनियंत्रित हो जाता है. और हम ब्लड शुगर की समस्या से परेशान हो जाते हैं. ब्लड शुगर बीमारी के लिए यह पौधा फायदा देता है.

यदि आपको नींद आने में समस्या है आपके शरीर में थकान महसूस हो रही है. शरीर में चिड़चिड़ापन है तो इसका इस्तेमाल हम दूध के साथ कर सकते हैं इस समस्या को या जड़ से खत्म कर देगा.

अक्सर लोगों को चक्कर कमजोरी थकान जैसी महसूस होती है. इसके साथ ही उन्हें शरीर में कितना भी ठंडा वातावरण हो गर्मी महसूस होती है. उन लोगों के लिए भी यह पौधा फायदेमंद है. यह एक औषधि का काम करेगा और इसका सेवन करने से इस समस्या में भी कमी आएगी. और समस्या खत्म होगी.

पौधे का जड़ पत्ता फल पत्तियां चल सब फायदेमंद होता है. यूं कहा जाएगी पूरा पौधा यदि अपने घर के आसपास लगा ले तो विभिन्न बीमारियों में आपको रामबाण तरीके से असर करेगा.

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर पीतांबर कनौजिया ने बताया कि बेल के पौधे में कई ऐसे गुण होते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं. इस पौधे में तमाम ऐसी बीमारी होती है जो सेहत को सही रखती है बेल का रस पेट के लिए फायदेमंद होता है. इसके साथ ही इसे पेट का डॉक्टर के रूप में भी लोग नामकरण करते हैं उन्होंने कहा की आवश्यकता अनुसार इसका उपयोग किया जा सकता है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

बीज से लेकर फल तक, पत्ती से लेकर जड़ तक, ये पेड़ कई बीमारियों का दुश्मन!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-seed-fruit-leaf-root-bel-tree-enemy-of-many-diseases-know-many-benefits-local18-9621413.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version