Home Lifestyle Health hichki ka gharelu upay Effective Home Remedies for Hiccups | हिचकी से...

hichki ka gharelu upay Effective Home Remedies for Hiccups | हिचकी से तुरंत राहत के घरेलू उपाय

0


Last Updated:

Home Remedies for Hichki: हिचकी एक कॉमन प्रॉब्लम है, जिसे घरेलू उपायों से रोका जा सकता है. नींबू, नमक, ठंडा पानी, चीनी और हल्दी दूध जैसे देसी नुस्खे हिचकी को रोकने में बेहद मददगार साबित होते हैं. आप इन नुस्खों को आजमा सकते हैं.

हिचकी से हो रहे हैं परेशान, अपनाएं 5 असरदार घरेलू उपाय, तुरंत मिल जाएगी राहतहिचकी रोकने के लिए ठंडा पानी पीना भी फायदेमंद है.
Hichki Rokne Ke Upay: कई लोगों को रोज हिचकी आने की परेशानी हो जाती है. कुछ भी खाने-पीने के बाद हिचकी आने लगती है. हिचकी एक ऐसी परेशानी है, जिससे निजात पाना आसान नहीं होता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो जब हमारे डायाफ्राम की मसल्स सिकुड़ जाती हैं, तब हिचकी आने लगती है. हिचकी की परेशानी अधिकतर मामलों में गंभीर नहीं होती है, लेकिन अगर लगातार बनी रहे, तो आप इरिटेट हो सकते हैं. अगर आप अक्सर हिचकी से परेशान रहते हैं, तो आपको कुछ आसान घरेलू उपाय जान लेने चाहिए. ये उपाय हिचकी से चुटकियों में राहत दिला सकते हैं.

हिचकी से राहत पाने के घरेलू उपाय | Home Remedies to Stop Hiccups

नींबू और नमक – अगर आपको बहुत ज्यादा हिचकी आ रही हैं, तो एक नींबू के टुकड़े पर थोड़ा सा नमक डालकर धीरे-धीरे चूसना शुरू कर दें. इससे हिचकी जल्दी बंद हो जाती है. नींबू की खटास और नमक का स्वाद डायाफ्राम को शांत करने में मदद करता है. यह तरीका तुरंत असर दिखाता है और अक्सर बच्चों और वयस्क दोनों के लिए कारगर होता है.

ठंडी पानी – हिचकी आने पर ठंडा पानी पीने से भी राहत मिल सकती है. धीरे-धीरे ठंडा पानी पीने से गले की मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं और हिचकी बंद हो जाती है. कोशिश करें कि पानी को बिना रुके छोटे-छोटे घूंटों में पिएं. इसके अलावा पानी पीते समय सांस को कुछ सेकंड के लिए रोकना भी लाभकारी होता है.

हवा अंदर लेकर सांस रोकना – हिचकी रोकने के लिए गहरी सांस लें और अपनी क्षमता अनुसार जितना हो सके सांस रोकें. इससे डायाफ्राम को आराम मिलता है और हिचकी बंद हो जाती है. इस प्रक्रिया को 3 से 4 बार दोहराएं. यह तकनीक डॉक्टर्स भी सुझाते हैं, क्योंकि यह शरीर की ऑक्सीजन लेवल को बेहतर बनाती है और मांसपेशियों को कंट्रोल करती है.

चीनी का सेवन – हिचकी रोकने का असरदार घरेलू उपाय चीनी का सेवन है. एक चम्मच चीनी को मुंह में डालकर धीरे-धीरे चूसने से हिचकी तुरंत खत्म हो जाती है. चीनी की मिठास तंत्रिका तंत्र को प्रभावित कर हिचकी को रोकती है. इसे विशेष रूप से तब अपनाएं, जब हिचकी बहुत बार और तेजी से हो रही हो. शुगर के मरीज इस उपाय को अवॉइड करें.

हल्दी और दूध का मिश्रण – एक गिलास गर्म दूध में आधा चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से हिचकी में आराम मिलता है. हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो डायाफ्राम की सूजन को कम कर सकते हैं. साथ ही दूध पेट को भी आराम देता है और मांसपेशियों को शांत करता है. इसके अलावा हिचकी की समस्या बहुत दिनों तक लगातार बनी रहे या किसी गंभीर बीमारी के साथ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें

अमित उपाध्याय Bharat.one Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

हिचकी से हो रहे हैं परेशान, अपनाएं 5 असरदार घरेलू उपाय, तुरंत मिल जाएगी राहत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hichki-ka-gharelu-upay-5-quick-and-effective-home-remedies-to-stop-hiccups-instantly-ws-l-9620868.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version