Last Updated:
Ranchi Top Couples Place: रांची में कपल्स के लिए रॉक गार्डन, माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट और पतरातु घाटी बेहतरीन जगहें हैं. यहां प्राइवेसी, हरियाली और सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. सिक्योरिटी भी अच्छी रहती है.
रांची: झारखंड की राजधानी रांची में अगर आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इनमें सबसे पहला नाम रांची का रॉक गार्डन का आता है, जिसे लवर्स पॉइंट के नाम से जाना जाता है. यहां पर आपको कोई भी फैमिली पर्सन नहीं दिखता है. सिर्फ और सिर्फ कपल ही दिखते हैं. यहां पर आपको पूरी प्राइवेसी मिलेगी, कोई आपको डिस्टर्ब नहीं करेगा.
यहां की सबसे बड़ी बात ये है कि यहां छोटे-छोटे गुफा बने हुए है. उस गुफा में लोग आराम से बैठकर घंटों बातें करते हैं और सुंदरता तो पूछिए मत चारों तरफ हरियाली और सामने से कांके डैम का जबरदस्त नजारा सुकून, शांति और यहां का वातावरण यह तीनों ही रोमांटिक लगता है.
इसके बाद आप आ सकते हैं रांची के टाटा सिल्वे स्थित माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट. इस रिज़ॉर्ट के पास राडू नदी बहती है. वहां पर लोग टाइम स्पेंड करने के लिए आते हैं. इस नदी का फ्लो बहुत ही कम है और एकदम क्रिस्टल क्लीयर पानी है. इसीलिए लोग रिवर ट्रैकिंग भी करते हैं साथ में.
यहां पर बगल में बैठकर खाना भी बनाते हैं. कई बार लोग सिर्फ मैगी लेकर जाते हैं. यहीं पर पानी और लकड़ी उन्हें मिल जाता है और मजे से मैगी बनाकर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. ये जंगल के बीचों बीच में है. इसीलिए यहां पर आपको परिंदा पर मरते हुए नजर नहीं आएगा.
क्योंकि, पास में रिज़ॉर्ट और गांव भी है. इसलिए सिक्योरिटी की भी कोई टेंशन नहीं है. आप चाहें तो रिज़ॉर्ट में भी जा सकते हैं और खाना खा सकते हैं. यही कारण है लोगों के लिए टाइम स्पेंड करने का सबसे सेफ प्लेस माना जाता है. यहां पर गलती से भी आपको कोई रिश्तेदार नहीं दिखने वाला है.
इसके अलावा आप पतरातु घाटी के निलकारी नदी के पास आ सकते हैं. यहां पर भी आपको कोई नजर नहीं आएगा. एक या दो लोग पिकनिक मनाने आते हैं. वरना वह भी नहीं. यहां पर पास में ही पतरातु रिजॉर्ट से लेकर पतरातु थर्मल पावर प्लांट यह सारी चीज हैं. इसीलिए उतना खतरा नहीं होता और सिक्योरिटी अच्छी रहती है.
यहां पर एकदम साफ हरिद्वार जैसा पानी देखने को मिलेगा. लोग यहां पर नहाते भी है व जम के फोटो खींचते हैं. साथ ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. यहीं पर लकड़ी में खाना पीना बनाते हैं और घर जाते हैं. शहर से दूर चारों तरफ हरियाली और यहां का आसमान तो मानो खुद ही प्यार की गवाही देता हो. संसेट में सारा का सारा आसमान ही गुलाबी हो जाता है. यह देखना अपने आप में अद्भुत रहता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/travel-jharkhand-rock-garden-mount-magica-resort-patratu-valley-privacy-and-romance-for-couples-ranchi-best-place-local18-ws-l-9473200.html