Last Updated:
Hyderabad Best Tourist Place: हैदराबाद के पीपल्स प्लाज़ा में विंटर फेस्टिवल का 60 फुट ऊँचा झरना और आइस किंगडम बच्चों व परिवारों के लिए आकर्षण बना, आयोजन 18 जनवरी 2026 तक चलेगा.
हैदराबाद. नेकलेस रोड स्थित पीपल्स प्लाज़ा में लगा विंटर फेस्टिवल इन दिनों शहरवासियों के बीच खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. मेले का सबसे बड़ा आकर्षण 60 फुट ऊँचा आर्टिफिशल झरना है जिसकी भव्यता दुबई की इंजीनियरिंग की याद दिलाती है. इसके साथ आइस किंगडम जोन में अंटार्कटिका जैसा बर्फीला लैंडस्केप तैयार किया गया है जो बच्चों और परिवारों के लिए किसी जादुई दुनिया से कम नहीं. कुछ ही दिनों में इस अनोखे सेटअप ने विजिटर्स के बीच बड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
मेला सिर्फ मनोरंजन ही नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव भी प्रदान करता है जहाँ लोग शहर की भागदौड़ से हटकर ठंडक भरी फुहारों और चमकती रोशनी के बीच कुछ समय सुकून से बिता सकते हैं. पानी की आवाज, धुंध, रोशनी और आसपास की ठंडक मिलकर ऐसा वातावरण बनाती है जो आगंतुकों को लंबे समय तक वहीं रुकने के लिए मजबूर कर देती है. बच्चे बर्फ से बनी आकृतियों से लेकर जानवरों की मूर्तियों तक हर चीज में खो जाते हैं और बड़े भी खूब तस्वीरें लेते दिखाई देते हैं.
झरने के पास प्राकृतिक एहसास और इंटरैक्टिव अनुभव
विंटर फेस्टिवल में प्रवेश करते ही 60 फुट ऊँचे झरने की गूंज कानों में पड़ती है और हल्की धुंध के साथ मिलने वाला ठंडा एहसास तुरंत विजिटर को आकर्षित करता है. इसे प्राकृतिक स्वरूप देकर बनाया गया है ताकि शहर के बीच ही झरने जैसा रोमांच महसूस हो सके. लोग यहाँ घूमते हैं, तस्वीरें लेते हैं और बर्फ से बने मेहराबों व सजावट का आनंद उठाते हैं. झरने के चारों ओर बना माहौल ऐसा लगता है मानो कोई पर्यटक स्थल शहर में ही सजीव कर दिया गया हो.
खाने, शॉपिंग और राइड्स से भरपूर मनोरंजन
झरने और आइस किंगडम के अलावा मेले में खाने-पीने के कई स्टॉल हैं और 100 से अधिक शॉपिंग स्टॉल लगाए गए हैं. गेम्स और राइड्स भी मौजूद हैं जो परिवारों को पूरी शाम यहाँ रुकने के लिए प्रेरित करते हैं. हुसैन सागर की ठंडी हवा के बीच टहलना, स्वादिष्ट व्यंजन चखना और आराम से बैठकर शाम बिताना एक सुखद अनुभव देता है. यहाँ खरीदारी भी किफायती दामों पर की जा सकती है जो विजिटर्स के लिए आकर्षक विकल्प बनता है.
18 जनवरी तक चलेगा आयोजन
यदि आप रोजमर्रा की दिनचर्या से कुछ अलग करना चाहते हैं या बच्चों के साथ एक नया अनुभव लेना चाहते हैं तो यह मेला एक बेहतरीन विकल्प है. विंटर फेस्टिवल 18 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 10 बजकर 30 मिनट तक पीपल्स प्लाज़ा में आयोजित किया जाएगा. स्कूल के बाद या वीकेंड पर घूमने के लिए यह जगह बिल्कुल उपयुक्त है.
About the Author
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-dubai-style-grand-waterfall-on-necklace-road-become-new-attraction-local18-ws-kl-9919666.html
