Last Updated:
पैर की उंगलियों से किस्मत के बारे में कुछ रोचक बातें जुड़ी हैं. अलग-अलग आकार और लंबाई वाले अंग जीवन में अवसर, सफलता और व्यक्तिगत अनुभव को अलग ढंग से प्रभावित करते हैं. आइए जानते है इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें…
पैर की उंगलियों की बनावट से व्यक्ति की किस्मत, अमीरी और गरीबी का अंदाजा लगाया जा सकता है. सही आकार और लंबाई होने पर व्यक्ति भाग्यशाली, सफल और सुखी जीवन जीता है, जबकि कुछ कमजोर संकेत गरीबी और जीवन में संघर्ष को दर्शाते हैं.
अगर पैर का अंगूठा बड़ा है और तर्जनी उंगली (इंडेक्स टो) छोटी है, तो ऐसे लोग दूसरों के अधीन रहते हैं. इनकी निर्णय क्षमता कमजोर होती है और जीवन में अधिक स्वतंत्रता नहीं मिलती. इन्हें दूसरों के कामकाज और आदतों के अनुसार जीना पड़ता है.
जब इंडेक्स टो बीच वाली उंगली से छोटी हो, तो जीवन साथी गरीब मिलता है. शादीशुदा जीवन में सुख और आराम की कमी रहती है, और पति या पत्नी के साथ तालमेल और सुविधा कम होने के कारण घर में सुख-शांति की कमी बनी रहती है.
अगर पैर की आखिरी उंगली अपनी पास वाली उंगली से छोटी हो, तो व्यक्ति का जीवन साथी सुख देने में सक्षम नहीं होता. इस स्थिति में जीवन में आनंद की कमी रहती है और व्यक्तिगत संतोष व आराम का अभाव बना रहता है.
जब पैर की आखिरी उंगली अपनी पास वाली उंगली से बड़ी हो, तो व्यक्ति बहुत भाग्यशाली माना जाता है. किस्मत हमेशा साथ देती है और जीवन में अवसरों की कमी नहीं होती. ऐसे लोग आसानी से सफलता हासिल कर लेते हैं और धन-समृद्धि पाते हैं.
अगर आखिरी उंगली और उसके पास वाली उंगली बराबर हों, तो संतान का सुख मिलता है. हालांकि, इसके साथ जीवन की लंबी उम्र का संकेत कम होता है. परिवार में संतोष तो होता है, लेकिन स्वास्थ्य या आयु की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
अगर अंगूठा और सभी उंगलियां बराबर हों, तो जीवन में साधारण सफलता नहीं मिलती. लेकिन, अगर सभी उंगलियां बराबर हों और अंगूठा भी ऐसा हो, तो व्यक्ति सफल, व्यापारी या प्रसिद्ध बनता है. उनका जीवन शानदार और लग्जरी भरा होता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/astro/astro-tips-toe-shape-reveals-secrets-of-luck-and-wealth-pair-ki-ungliyon-se-kismat-ka-raaz-amiri-garibi-ka-sach-jane-local18-photogallery-ws-kl-9664752.html