पालक इडली के लिए ज़रूरी सामग्री
-सूजी – 1 कप
-पालक की पत्तियां – 1 कप (प्यूरी)
-अदरक – 1 छोटा टुकड़ा (कद्दूकस किया हुआ)
-हरी मिर्च – 1 (बारीक कटी हुई)
-नमक – स्वादानुसार
-तेल – ग्रीस करने के लिए
-प्याज – बारीक कटा हुआ
-दही – 1 कप
-ईनो – आधा छोटा चम्मच
एक बाउल में सूजी और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस बैटर को ढककर 15-20 मिनट तक रख दें ताकि सूजी फूल जाए.
3. पालक मिलाएं
अब इसमें पालक की प्यूरी डाल दें और अच्छे से मिक्स करें. साथ ही इसमें बारीक कटा प्याज, हरी मिर्च और कद्दूकस किया हुआ अदरक डालें. चाहें तो अपनी पसंद की दूसरी सब्जियां जैसे गाजर या शिमला मिर्च भी डाल सकते हैं.
अब बैटर में नमक डालकर मिक्स करें. फिर थोड़ा पानी डालकर इसे इडली बैटर जैसी कंसिस्टेंसी में ले आएं. आखिर में ईनो डालकर अच्छे से फेंट लें.
5. इडली पकाएं
इडली स्टैंड को तेल से ग्रीस करें और तैयार बैटर को सांचों में भर दें. स्टीमर में 12-15 मिनट तक इडली पकाएं.
इडली पकने के बाद इसे ठंडा होने दें और चम्मच की मदद से सांचों से निकाल लें. इसे नारियल की चटनी, पुदीना चटनी या सांभर के साथ सर्व करें.
हेल्थ बेनिफिट्स ऑफ पालक इडली
1. पालक इडली आयरन और फाइबर से भरपूर होती है, जिससे शरीर में एनर्जी बनी रहती है.
2. इसमें दही डालने से डाइजेशन अच्छा रहता है.
3. बच्चों को बिना नखरे के पालक खिलाने का ये बढ़िया तरीका है.
4. वजन घटाने वालों के लिए भी ये एक हेल्दी और लो-ऑयल नाश्ता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-south-indian-breakfast-recipe-try-palak-idli-at-home-healthy-spinach-idli-best-option-for-tiffin-and-breakfast-ws-ekl-9611752.html