Home Food Ramadan 2025: अब सहरी और इफ्तार की चिंता छोड़ें, यहां मिलेगा लाजवाब...

Ramadan 2025: अब सहरी और इफ्तार की चिंता छोड़ें, यहां मिलेगा लाजवाब खाना, किफायती दामों पर

0


Last Updated:

रमजान स्पेशल: रामपुर के सिटी बैंकेट हॉल में रमजान स्पेशल ऑफर के तहत सहरी और इफ्तार के लिए लजीज व्यंजन कम कीमत पर मिल रहे हैं. रेस्टोरेंट के मालिक मोहम्मद शमी का मकसद रोजेदारों को सस्ता और अच्छा खाना देना है.

X

title=रामपुर में इफ्तार से सहरी तक लजीज दावत, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान!
/>

रामपुर में इफ्तार से सहरी तक लजीज दावत, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान!

हाइलाइट्स

  • सिटी बैंकेट हॉल में रमजान स्पेशल ऑफर
  • सहरी और इफ्तार के लिए सस्ता और लजीज खाना
  • हर दिन 400-500 लोग आते हैं खाने का आनंद लेने

अंजू प्रजापति/रामपुर. रमजान का महीना आते ही रोजेदारों के लिए सहरी और इफ्तार की तैयारियां जोरों पर रहती हैं. इस दौरान बाजारों में भी खास रौनक देखने को मिलती है. इसी बीच रामपुर के सिटी बैंकेट हॉल, पक्का बाग रोड पर रमजान स्पेशल ऑफर चल रहा है, यहां इफ्तार से लेकर सहरी तक तमाम लजीज व्यंजन कम कीमत पर मिल रहे हैं.

रेस्टोरेंट के मालिक मोहम्मद शमी बताते हैं कि आमतौर पर बाजार में खाने-पीने की चीजों के दाम बहुत ज्यादा होते हैं, जिससे रोजेदारों को परेशानी होती है. लेकिन यहां बेहतरीन क्वालिटी का खाना बहुत कम कीमत में दिया जा रहा है. जैसे रोटी बाजार में 12 से 15 रुपए की मिलती है, वहीं यहां सिर्फ 5 रुपए में दी जा रही है. इसके अलावा चिकन स्टिक बाजार में 50 रुपए का मिलता है, यहां सिर्फ 30 रुपए में उपलब्ध है. तंदूरी चिकन आमतौर पर 700 रुपए का मिलता है, लेकिन यहां सिर्फ 550 रुपए में दिया जा रहा है.

परोसे जाते है ये पकवान…..
यहां खजला, फैनी, कुल्हड़ चाय, शाही टुकड़ा, दही बड़ा, फायर पान, चिकन रोल, चिकन फ्राई, चिकन करी, कीमा, चिकन कबाब, निहारी, दलीम, तंदूरी रोटी, रुमाली रोटी जैसे कई स्वादिष्ट पकवान मौजूद हैं.

400-500 लोगों की लगी रहती है आवाजाही 
रमजान के दौरान बाजारों में भीड़ बहुत ज्यादा होती है, जिससे रोजेदारों को परेशानी होती है. रेस्टोरेंट के बाहर लंबी लाइन लग जाती है और गाड़ियों की पार्किंग की भी समस्या होती है. लेकिन, सिटी बैंकेट हॉल में खुले माहौल में परिवार के साथ बैठकर आराम से खाना खाने की सुविधा है. हर दिन 400-500 लोग यहां आते हैं और लजीज खाने का आनंद लेते हैं.

यहां पहुंचे…..
मोहम्मद शमी कहते हैं कि उनका मकसद सिर्फ खाना बेचना नहीं बल्कि रोजेदारों को अच्छे और सस्ते खाने की सुविधा देना है. यहां आने वाले लोग भी इस पहल की तारीफ कर रहे हैं. अगर आप भी लज़ीज़ व्यंजनों का स्वाद लेना चाहते हैं तो सिटी बैंकेट हॉल, पक्का बाग रोड जरूर जाएं.

homelifestyle

अब सहरी और इफ्तार की चिंता छोड़ें, यहां मिलेगा लाजवाब खाना किफायती कीमत पर


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-ramadan-2025-sehri-and-iftar-special-and-cheap-food-at-rampur-shop-in-uttarpradesh-know-location-local18-ws-b-9080953.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version