Last Updated:
सोशल मीडिया पर इन दिनों कोरिया की मशहूर डिश सन्नकजी चर्चा में है, जिसमें एक व्लॉगर ने जिंदा ऑक्टोपस खाते हुए अपना रिएक्शन शेयर किया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज @40kahani पर वायरल हो गया है और लोग इसे कभी साहसिक तो कभी डरावना बता रहे हैं. वहीं कमेंट सेक्शन में इस अनोखे खाने को लेकर जमकर बहस भी देखने को मिल रही है.
सोशल मीडिया पर अजीब-गरीब और अनोखे खाने के वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं, लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. एक शख्स ने रेस्टोरेंट में प्लेट में फड़फड़ाता हुआ जिंदा ऑक्टोपस ऑर्डर किया और उसे खाते हुए ऐसा रिएक्शन दिया कि वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया. यह डिश कोरिया की मशहूर डिश सन्नकजी है, जिसमें जिंदा ऑक्टोपस को ताजे-ताजे काटकर परोसा जाता है और उसके टेंटेकल्स प्लेट में हिलते रहते हैं. अगर आपके सामने ऐसी डिश हो तो क्या आप खाएंगे…
इस वायरल वीडियो में नजर आने वाला शख्स कोरिया में रहने वाला एक देसी रूट्स वाला व्लॉगर बताया जा रहा है. वीडियो की शुरुआत में वह कैमरे की ओर देखते हुए कहता है, “क्या आपने कभी लाइव ऑक्टोपस खाया है. ये देखो, ये नाच रहा है. ओह माय गॉड, इसे कैसे खाएंगे.” इसके बाद वह बताता है कि इस डिश को तिल के तेल यानी सेसमे ऑयल में डुबोकर खाया जाता है. प्लेट में रखा ऑक्टोपस लगातार हिलता रहता है, जिसे देखकर उसकी घबराहट साफ झलकती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/recipe-weird-food-news-this-man-eats-live-octopus-and-gave-this-reaction-watch-viral-video-ws-kl-9973447.html
