Home Culture कराची मेहंदी हैदराबाद की शादियों और त्योहारों में क्यों है सबसे खास.

कराची मेहंदी हैदराबाद की शादियों और त्योहारों में क्यों है सबसे खास.

0


Last Updated:

Karachi Mehndi: हैदराबाद की हर शादी और त्योहार में कराची मेहंदी का अपना ही जलवा है. राजस्थान की चुनी हुई पत्तियों से बनी यह 100% शुद्ध मेहंदी न केवल गहरा और टिकाऊ रंग चढ़ाती है, बल्कि परंपरा और संस्कृति का प्रतीक भी बन चुकी है. छोटे-छोटे कोनों में मिलने वाली यह मेहंदी हाथों को सजाने के साथ हर मौके को यादगार बना देती है.

ख़बरें फटाफट

हैदराबाद. यहां की रंगीन गलियों में जहां शादियों की धूम और ईद-त्योहारों की खुशबू हवा में घुली होती है वहां एक चीज़ हर खुशी के मौके का अटूट हिस्सा बन जाती है, वह है कराची मेहंदी के शानदार कोन. ये कोन सिर्फ़ हाथों पर रंगत नहीं चढ़ाते, बल्कि यादों, परंपराओं और उत्सव का एक विशेष एहसास लेकर आते हैं. कराची मेहंदी की सबसे बड़ी पहचान और विश्वसनीयता है की ये 100% शुद्धता में निहित है.

यह मेहंदी किसी साधारण पौधे से नहीं बल्कि राजस्थान की उत्तम कोटि की मेहंदी पत्तियों से विशेष तरीके से तैयार की जाती है. इन पत्तियों का चुनाव इसलिए किया जाता है क्योंकि इनसे हाथों पर गहरा और चमकदार रंग जैसे गहरा नारंगी या लाल-भूरा चढ़ता है, जो कई दिनों तक बरकरार रहता है.

किसी भी प्रकार के रासायनिक मिलावट का प्रयोग नहीं

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसमें किसी भी प्रकार के रासायनिक मिलावट का प्रयोग नहीं किया जाता है. यह प्राकृतिक और त्वचा के लिए सुरक्षित होती है जिसके कारण यह लोगों के बीच इतनी भरोसेमंद बनी हुई है. हैदराबाद में कराची मेहंदी की आपूर्ति मुख्य रूप से छोटे-छोटे कोन में की जाती है. ये कोन सड़क किनारे दुकानों से लेकर बड़े बाजारों तक, हर जगह आसानी से उपलब्ध होते हैं. इन्हीं कोनों से मेहंदी लगाने वाले कलाकार बारीक और जटिल डिजाइन बनाते हैं जो हैदराबादी शादियों और त्योहारों की रौनक बढ़ाते हैं. कराची मेहंदी हैदराबाद की सांस्कृतिक पहचान का एक जीवंत हिस्सा है.

यह सिर्फ एक सौंदर्य उत्पाद नहीं, बल्कि शुद्धता, परंपरा और उत्सव का प्रतीक है. राजस्थान की पत्तियों से निर्मित यह मेहंदी दर्शाती है कि किस तरह भारत के अलग-अलग राज्यों की विशेषताएं आपस में मिलकर एक अनूठी विरासत का निर्माण करती हैं. कराची मेहंदी हैदराबाद की खुशियों, परंपराओं और संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा है. राजस्थान की पत्तियों से बनी यह प्राकृतिक मेहंदी दिखाती है कि किस तरह भारत की विविधताओं को मिलाकर कुछ अद्भुत और खास बनाया जा सकता है.

Monali Paul

Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW…और पढ़ें

Hello I am Monali, born and brought up in Jaipur. Working in media industry from last 9 years as an News presenter cum news editor. Came so far worked with media houses like First India News, Etv Bharat and NEW… और पढ़ें

homeandhra-pradesh

जानिए कराची मेहंदी हैदराबाद की शादियों और त्योहारों में क्यों है सबसे खास


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/andhra-pradesh/hyderabad-famous-karachi-mehandi-in-hyderabad-local18-ws-kl-9696200.html

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version